/sky247-hindi/media/post_banners/yIfAdn2zfJhgyz5zeqVr.jpg)
#RCBvsCSK: आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर का आमना सामना हुआ, जहां रोमांचक मुकाबले में धोनी एंड कंपनी ने आरसीबी को 8 रन से हरा दिया। मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 6 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि, मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के बीच उनकी दीवानगी कम नहीं थी। अक्सर लाइव मैच के दौरान लोगों को विराट को लेकर तरह-तरह के पोस्टर लहराते हुए देखा जाता है। कई दफा ये पोस्टर काफी मजेदार होते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते है।
ऐसा ही एक पोस्टर आरसीबी और सीएसके मैच के दौरान देखने को मिला। मैच के दौरान एक छोटे बच्चे ने विराट कोहली को लेकर एक पोस्टर लहराया। उस पोस्टर में लिखा था, "विराट अंकल क्या मैं आपकी बेटी वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?"
इसके बाद क्या था, देखते ही देखते बच्चे और पोस्टर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैन्स ने भी इस पोस्टर पर जमकर मजे लिए। उन्होंने कई फनी कमेंट्स किए।
यहां देखिए वायरल तस्वीर
If this gets backslash then arrest urvashi Rautela. @UrvashiRautelapic.twitter.com/QsItGMtYbJ
— Daemon (@Four_Tea_Five) April 17, 2023
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कॉनवे ने 45 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 83 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
इसके जवाब में बैंगलोर ने भी पलटवार किया और विराट कोहली के जल्दी आउट हो जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस व ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। ग्लेन मैक्सवेल ने जहां 76 रनों की पारी खेली, वहीं डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 8 रन से मुकाबला हार गई।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)