इंडियन टी-20 लीग का आगाज आज 31 मार्च से हो चुका है और सीजन का पहला मुकाबला 4 बार की चैंपियन चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है। फैंस इस सीजन का और इस मुकाबले का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह मुकाबला उनके लिए वैसा ही रोमांचक भी रहा।
मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को एक तरफ से झटके लग रहे थे लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ दूसरी तरफ टीम के लिए रन बनाए पड़े थे।
गायकवाड़ ने टीम के लिए 50 गेंदों में 92 रन की पारी खेली और टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में काफी मदद की। हालांकि, ऋतुराज की धुआंधार पारी एक इंसान के छक्के के सामने फीकी नजर आई। वह कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान और पूरे भारत की शान एमएस धोनी की पारी थी।
एमएस धोनी ने इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में पहली बार नंबर 8 पर बल्लेबाजी की
एमएस धोनी पहली बार इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जब रवींद्र जडेजा ने अपना विकेट खोया। उन्होंने शिवम दुबे को लंबे हिट लगाने के लिए गाइड किया और इसके साथ-साथ ही खुद भी आखिरी ओवर में मात्र 1 छक्का लगाकर सबको अपना दीवाना बना दिया। धोनी ने नाबाद 7 गेंदों में 14 रन बनाए और एक फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया।
उनकी इस पारी में उन्होंने 7 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 14 रन बनाए। धोनी को 1 ही चौके छक्के मारता देख फैंस फूले नहीं समाए और ट्विटर पर तारीफ़ों के बाढ़ ला दिए।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
MSD deposits Short to the stands for a monstrous SIX .
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) March 31, 2023
Fans at ahemdabad stadium chanting :) pic.twitter.com/TAp6dbmo6P
Every single person right now : pic.twitter.com/B25omnBxCb
— Cricket With Laresh (@Lareshhere) March 31, 2023
Chand me bhi match krva do, dhoni udhar bhi six mar dega🙌🏻
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952_) March 31, 2023
Jo bhi kho dhoni ko six marte dekh kitni khushi milti hai
— Johnmuffa (@ictblood) March 31, 2023
He still has a charisma that we look for. Can't believe it's the last time we are seeing him.
— Yash. (@yashhverse) March 31, 2023
— ▄︻̷̿┻̿═━一 (@NO_VIS0R) March 31, 2023
— ▄︻̷̿┻̿═━一 (@NO_VIS0R) March 31, 2023
that six is bigger than 5 ipl trophies
— Aman tripathi (@Amantri07153917) March 31, 2023
MS DHONI On Remand........
— MD Dilshaan (@MD_Dilshaan) March 31, 2023
Fours And Sixes On Demand!🤩❤
e sala dhoni kabhi budha nhi hoga
— Ankit 🇮🇳 (@Ankitrox0) March 31, 2023
Twaralone aa six Valle match gelichindhi, credits to dhoni ani tweets vasthay 😜 #jff pic.twitter.com/y8GJKjCo5k
— Kalyan Babu Draksharam (@KDrakshram) March 31, 2023
He is always Goat @msdhoni 🥵🔥 pic.twitter.com/TEBKozLYAw
— DEXTER😈 (@Dexter_Vj2) March 31, 2023
मैच की बात करें तो गुजरात ने लीग के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की लेकिन उन्हें शमी ने अपना शिकार बनाया और वह 6 गेंद खेलकर बस 1 रन ही बना सके।
इसके बाद टीम के लिए मोईन अली ने 17 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और आउट हुए। हालांकि चेन्नई के लिए यह बात बेहद ही शानदार रही कि ऋतुराज क्रीज के दूसरे तरफ जमकर खड़े थे और गेंदबाजों की धुलाई में लगे हुए थे। अंबाती रायडू ने टीम के लिए 12 रन तो शिवम दूबे ने 19 रन बनाए। वहीं आखिरी ओवर तक नाबाद रहकर कप्तान एमएस धोनी ने 7 गेंदों में 14 रन बनाए। पूरे 20 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए और गुजरात को 179 रनों का लक्ष्य दिया।