in

“ये साला धोनी कभी बूढ़ा नहीं होगा” माही को मारता देख सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे यह मीम्स

धोनी ने नाबाद 7 गेंदों में 14 रन बनाए और एक फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया। 

MS Dhoni. (Image Source: BCCI/IPL)
MS Dhoni. (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग का आगाज आज 31 मार्च से हो चुका है और सीजन का पहला मुकाबला 4 बार की चैंपियन चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है। फैंस इस सीजन का और इस मुकाबले का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह मुकाबला उनके लिए वैसा ही रोमांचक भी रहा।

मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को एक तरफ से झटके लग रहे थे लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ दूसरी तरफ टीम के लिए रन बनाए पड़े थे।

गायकवाड़ ने टीम के लिए 50 गेंदों में 92 रन की पारी खेली और टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में काफी मदद की। हालांकि, ऋतुराज की धुआंधार पारी एक इंसान के छक्के के सामने फीकी नजर आई। वह कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान और पूरे भारत की शान एमएस धोनी की पारी थी।

एमएस धोनी ने इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में पहली बार नंबर 8 पर बल्लेबाजी की 

एमएस धोनी पहली बार इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जब रवींद्र जडेजा ने अपना विकेट खोया। उन्होंने शिवम दुबे को लंबे हिट लगाने के लिए गाइड किया और इसके साथ-साथ ही खुद भी आखिरी ओवर में मात्र 1 छक्का लगाकर सबको अपना दीवाना बना दिया। धोनी ने नाबाद 7 गेंदों में 14 रन बनाए और एक फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया।

उनकी इस पारी में उन्होंने 7 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 14 रन बनाए। धोनी को 1 ही चौके छक्के मारता देख फैंस फूले नहीं समाए और ट्विटर पर तारीफ़ों के बाढ़ ला दिए।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

मैच की बात करें तो गुजरात ने लीग के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की लेकिन उन्हें शमी ने अपना शिकार बनाया और वह 6 गेंद खेलकर बस 1 रन ही बना सके।

इसके बाद टीम के लिए मोईन अली ने 17 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और आउट हुए। हालांकि चेन्नई के लिए यह बात बेहद ही शानदार रही कि ऋतुराज क्रीज के दूसरे तरफ जमकर खड़े थे और गेंदबाजों की धुलाई में लगे हुए थे। अंबाती रायडू ने टीम के लिए 12 रन तो शिवम दूबे ने 19 रन बनाए। वहीं आखिरी ओवर तक नाबाद रहकर कप्तान एमएस धोनी ने 7 गेंदों में 14 रन बनाए। पूरे 20 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए और गुजरात को 179 रनों का लक्ष्य दिया।

 

ruturaj gaikwad

‘भाई ने हार्पिक पांडया का धागा खोल दिया” ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की पारी पर फैंस हुए पागल

कैमरामैन ipl वायरल गर्ल

“क्या माल है यार” मिल गई पहली वायरल गर्ल, इस हॉट लड़की को देख कैमरामैन की हो रही तारीफ