Advertisment

RCB की हार पर रोई थी यह FanGirl, जानें कौन है यह?

सोशल मीडिया सबसे ज्यादा वीडियो आरसीबी फैनगर्ल का वायरल हो रहा है जो बैंगलोर की हार के बाद फुट-फुटकर रोटी हुई नजर आ रही थी...

author-image
Manoj Kumar
New Update
RCB FAN

RCB FAN

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और लखनऊ के बीच खेला गया था। दर्शकों से खचाखच भरे इस मैदान में दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, लेकिन घरेलू टीम को सपोर्ट करने आए फैंस को एक बार फिर हताशा ही हाथ लगी। 212 रन बोर्ड पर लगाने के बावजूद बैंगलोर आखिरी ओवर में मैच हार गई थी।

Advertisment

रोते हुए RCB फैनगर्ल का वीडियो वायरल

हजारों की संख्या में फैंस अपनी पंसदीदा टीम बैंगलोर को सपोर्ट करने आए थे, लेकिन बैंगलोर को मिली हार के कारण कई फैंस के दिल टूट गए। बैंगलोर को लखनऊ से मिली हार का दुख जितना टीम के खिलाड़ियों को हुआ होगा उससे कई गुना दुख टीम को सपोर्ट करने आए दर्शकों को होता है। मैच के दौरान दर्शकों की कई ऐसी तस्वीरें कैमरे में नजर आई थी। जिसमे लोग बैंगलोर को विकेट मिलते ही खुश हो जाते थे और छक्का, चौका लगने पर दुखी। हालांकि सोशल मीडिया सबसे ज्यादा वीडियो आरसीबी फैनगर्ल का वायरल हो रहा है जो बैंगलोर की हार के बाद फुट-फुटकर रोती हुई नजर आ रही थी।

आइए देखें वीडियो

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार दूसरी हार

मुकाबले की बात करें तो बैंगलोर आईपीएल के इतिहास की एकमात्र टीम है, जो चार बार स्कोर बोर्ड पर 200 से अधिक रन लगाने के बावजूद हार गई। इस मैच में भी ऐसा कुछ ही देखने को मिला था। लखनऊ ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। बैंगलोर की शुरुआत गजब की रही, कोहली-फाफ की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े थे।

विराट के आउट होते ही क्रीज पर आए मैक्सवेल ने 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 212 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचने में मदद की। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए स्टॉयनिस और पूरन ने लखनऊ को अंतिम ओवर तक ले गए थे। अंतिम ओवर में लखनऊ को 5 रनों की दरकार थी। अंतिम ओवर में 2 विकेट गिरने के बावजूद लखनऊ ने मुकाबले में जीत हासिल कर ली थी। इस जीत के साथ लखनऊ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई हैं। वहीं बैंगलोर की ये सीजन की लगातार दूसरी हार है।

T20-2023 Cricket News Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Bangalore