पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने राष्ट्रीय टीवी पर मोहम्मद रिजवान के हैरान करने वाले बयान का खुलासा किया है। मोहम्मद रिजवान, जो एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे उन्होंने लोगों से कहा था कि वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को कभी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं करने देंगे।
सिंध के लिए राष्ट्रीय टी-20 कप जीतने वाले सरफराज का टूर्नामेंट अच्छा रहा और इसलिए खेल के कुछ पुराने दिग्गज और विशेषज्ञ उन्हें आगामी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए राष्ट्रीय टीम में वापस देखना चाहते थे। हालांकि मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम और अन्य चयनकर्ताओं सरफराज से प्रभावित नहीं दिखे और उनके बजाय मोहम्मद हारिस को रिजर्व के रूप में टीम से शामिल किया।
बख्त ने जब रिजवान के इस बयान का दुनिया के सामने खुलासा किया तो सब हैरान हो गए और तब से सबके मन में यह विवाद छिड़ गया है कि क्या सरफराज को टीम में शामिल न किए जानें पर रिजवान का कोई हाथ तो नहीं।
बख्त ने पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो सुपर में खुलासा किया कि, "सरफराज अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे। हमारा क्रिकेट समुदाय काफी छोटा है, इसलिए हमें बहुत कुछ बातें जानने को मिलती हैं। हमारे साथ प्रोग्राम करने वाले एक क्रिकेटर ने हमें बताया कि रिजवान ने कहा, "मैं सरफराज को कभी पाकिस्तान टीम में वापस आने नहीं दूंगा" ऐसा इसलिए क्योंकि जब सरफराज वहां थे तो उन्होंने रिजवान को खेलने नहीं दिया। तो अब इसका उल्टा हो रहा है। मैंने यही सुना है। हो सकता है मैं गलत हो सकता हूं।"
पाकिस्तान को पहले टी-20 मैच में मिली इंग्लैंड से हार
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लैंड ने पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने टीम की ओर से सर्वाधिक 46 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी बर्बाद गई। क्योंकि, जवाब में एलेक्स हेल्स के 40 गेंदों में 53 रन की बदौलत इंग्लैंड ने इस मैच को 4 गेंदें रहते जीत लिया।
दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला आज यानी 22 सितंबर को कराची में है।