बुधवार, 28 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक जीत दर्ज करते हुए भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, धोनी ने साल 2016 में रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने उस साल टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान टीम को 15 जीत दिलाई थी।
पहले टी-20 मुकाबले के बाद अब वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा एमएस धोनी से आगे हो गए हैं क्योंकि एक कैलेंडर ईयर में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 16वीं जीत दिलाई है।
भारत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रहा है और तीन टी-20 मुकाबले में से पहला मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक जीत दर्ज करके पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। दरअसल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की मेजबानी की थी जिसमें उन्होंने 2-1 से जीत दर्ज की थी। और इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने कैलेंडर वर्ष में अपनी 21वीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पहला टी-20 मुकाबला जीतते ही भारत की एक कैलेंडर ईयर में जीत की स्ट्रीक 22 हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने चटाई धूल
पहले टी-20 मुकाबले की बात करें तो अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने कप्तान तेंबा बवुमा को शून्य पर बोल्ड कर दिया था। तो दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका को बैक-टू-बैक तीन झटके दिए। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक (1), पांचवीं गेंद पर रिले रूसो (0) और आखिरी गेंद पर डेविड मिलर (0) का विकेट लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह पहले टी-20 मैच में अपना दबदबा दिखाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने संभलकर खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए मैच विनिंग साझेदारी की। और भारत ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।