in

‘ये पृथ्वी शॉ की नहीं सुने तो तेरी क्या सुनेंगे’ सीरीज से पहले यह धाकड़ बल्लेबाज पहुंचा साई बाबा मंदिर तो फैंस का आया रिएक्शन

केएल राहुल की तस्वीरें इंटरनेट पर आई हैं जहां वह नागपूर के साई बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। 

team india kl rahul केएल राहुल
team india kl rahul केएल राहुल

भारतीय टीम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 9 फरवरी से पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। यह मुकाबला भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि इस सीरीज में जीत भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाएगी।

ऐसे में टीम इंडिया के प्लेयर्स अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं और लगातार हमें इंटरनेट पर उनकी प्रैक्टिस की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। इसी बीच केएल राहुल की तस्वीरें इंटरनेट पर आई हैं जहां वह नागपूर के साई बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

इस तस्वीर को देखते ही फैंस को पृथ्वी शॉ की याद आने लगी क्योंकि वह भी साई बाबा के भक्त हैं। इसके साथ ही वह मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं जिसे देखकर आप हंस-हंस के पागल हो जाएंगे।

आइए देखें केएल राहूल की तस्वीर और फैंस का उसपर रिएक्शन

शादी के बाद ही केएल राहुल ने शुरू कर दी थी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की प्रैक्टिस

गौरतलब ही कि केएल राहुल ने हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लिया था और 23 जनवरी को उन्होंने बॉलीवूड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी रचाई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही केएल राहुल आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुट गए थे और उन्हें जिम में पसीना बहाते देखा गया था।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से खेलेगा। केएल राहुल आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने उस सीरीज में तीन एकदिवसीय मैचों में 110 रन बनाए थे। ऐसे में सबकी निगाहें केएल राहुल पर रहने वाली हैं कि उन्हें पहले टेस्ट में मौका मिलेगा या नहीं।

दरअसल, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं, केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरते हैं। अब टीम प्रबंधन और कप्तान के लिए यह समस्या आ गई है कि केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच कौन ओपनिंग करेगा?

Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

फैन ने कर दी दिनेश कार्तिक की सरेआम बेइज्जती!, गुस्से में भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट डिलीट करने को कहा

‘रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा होंगे’, सीरीज शुरू होने से पहले डरे नजर आए इयान चैपल ने दी कंगारू टीम को सलाह