'यह तो मुझसे भी बड़ा पनौती है', आकाश चोपड़ा की इस हरकत से परेशान फैन ने गुस्से में कहा!

आकाशवाणी शो में आकाश चोपड़ा ने बताया था कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला हैदराबाद जीतने में कामयाब होगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
AAKASH CHOPRA

AAKASH CHOPRA

एक क्रिकेट खिलाड़ी से ज्यादा एक हिंदी कमेंटेटर के रूप में लोगों के दिलों में जगह बना चुके आकाश चोपड़ा, अक्सर अपने पॉयटिक कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। आकाश चोपड़ा की कमेंट्री में जो तुकबंदी होती है, वो लोगों का काफी पसंद आती है। लोग उन्हें एक खिलाड़ी से ज्यादा कमेंटेटर के रूप में जानते हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़ी खूब सारी बाते करते हैं।

Advertisment

इसी चैनल पर आकाशवाणी नाम से वह एक शो करते हैं। जिसमें आकाश चोपड़ा क्रिकेट की लेटेस्ट खबरों पर बात करते हैं। आईपीएल के सीजन में आकाशवाणी शो में चोपड़ा उस दिन होने वाले मैच के बारे में बात करते हैं, जिनमें दोनों टीमों की तुलना से लेकर जीतने वाली टीम की प्रेडिक्शन तक शामिल है।

गलत प्रेडिक्शन के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आकाश चोपड़ा

24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे थे। वजह थी मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा की जीतने वाली टीम का प्रेडिक्शन, जो हर बार की तरह इस बार भी गलत साबित हुआ।

आकाशवाणी शो में आकाश चोपड़ा ने बताया था कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला हैदराबाद जीतने में कामयाब होगी, लेकिन असल में मुकाबला दिल्ली ने अपने नाम किया। इसके बाद क्या था,  लोग सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा के प्रेडिक्शन की दुहाई देने लगे और उनको आड़े हाथों लेते हुए बुरी तरह ट्रोल किया।

Advertisment

बता दें कि आकाशवाणी में आकाश चोपड़ा द्वारा की गई प्रेडिक्शन अक्सर गलत ही साबित हुई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लगभग गुस्सा में लिखा ' कोई इतना गलत कैसे हो सकता है यार ' ऐसे कईं और मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।

हैदराबाद का शर्मनाक प्रदर्शन जारी

खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को दिल्ली के हाथों 7 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। आईपीएल के इस सीजन में खेले गए सात मुकाबलों में से हैदराबाद केवल दो मुकाबले ही जीतने में कामयाब हो पाई है। टीम का शर्मनाक प्रदर्शन अब तक जारी है। हैदराबाद का टॉप ऑर्डर लगातार बुरी तरह नकाम हो रहा है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के चलते हैदराबाद 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर काबिज है।

यहां देखिए आकाश चोपड़ा के प्रेडिक्शन को लेकर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Indian Premier League Twitter Reactions India Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Aakash Chopra Delhi Hyderabad General News