शर्मनाक: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ झड़प, दी गई गालियां! देखें वीडियो

इस दौरान जब इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ड्रेसिंग रूम की ओर जा रही थी। तभी एमसीसी के कुछ सदस्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से उलझते नजर आए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Usman-Khawaja-with-MCC-Crowd-Member

Usman-Khawaja-with-MCC-Crowd-Member

इंग्लैंड और ऑस्टेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला  28 जून से 2 जुलाई तक ऐतिहासिक लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। दूसरे रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 43 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त को 2-0 कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 327 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस बीच बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एमसीसी के कुछ लोग आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से झड़प करते नजर आए। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत किया।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से उलझने वाले एमसीसी के तीन सदस्य हुए निलंबित

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया से मिले जीत के लिए मिले 371 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे। उसके बाद बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुछ हद तक इंग्लिश पारी को संभाला। हालांकि बेन डकेट के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने आए थे। इस बीच 10 रन के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो को ऑस्टेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विवादस्पद तरीके से आउट करके सुर्खियां बंटोरी।

इस दौरान जब इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ड्रेसिंग रूम की ओर जा रही थी। तभी एमसीसी के कुछ सदस्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से उलझते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर को एमसीसी सदस्यों ने चारों ओर से घेरा और  बहस करना शुरू कर दिया।

एमसीसी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक बयान जारी कर पुष्टि की कि उन्होंने अपने तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से शारीरिक संपर्क की पुष्टि करने के बाद क्रिकेट नियमों के तहत इसकी गहन जांच का प्रस्ताव रखा गया। एमसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ हुए इस व्यवहार के लिए माफी मांगी और कहा कि उसके कुछ सदस्यों का व्यवहार अस्वीकार्य है।

Advertisment

एमसीसी इस व्यवहार की निंदा करता है और एक बार फिर हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से माफी मांगते हैं। हम खराब व्यवहार के बारे में बात करते हुए पूरी तरह से निराश हैं। इसके साथ ही घटना में दोषी पाए गए तीनों सदस्यों को निलंबित कर दिया है। जांच होने तक उन्हें लॉर्ड्स में वापस जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Test cricket Australia England David Warner Ashes 2023