/sky247-hindi/media/post_banners/h9pchBEVVHZVLjvWv51p.png)
रवींद्र जडेजा
World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में हो चुकी है. 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. इस बीच टीम इंडिया के मौजूदा 5 खिलाड़ी शायद इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. आइये देखते हैं कौन हैं वो 5 खिलाड़ी:
1. रोहित शर्मा
/sky247-hindi/media/post_banners/9Ay7PZAX6rr1BPAhZ3dl.webp)
36 वर्षीय भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा संभवत: इस साल अपना आखिरी विश्व कप टूर्नामेंट खेलेंगे। अगला वर्ल्ड कप 2027 में होगा, जब रोहित शर्मा 40 साल के होंगे. रोहित शर्मा के लिए इस उम्र में खेलना थोड़ा मुश्किल है.
2. मोहम्मद शमी
/sky247-hindi/media/post_banners/q2jXSTqeowR4XX74pI1n.jpg)
32 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी संभवत: इस साल अपना आखिरी विश्व कप टूर्नामेंट खेलेंगे। अगले वर्ल्ड कप तक शमी 36 साल के हो जाएंगे. उस उम्र में खेलना एक बड़ी चुनौती है.
3. रविचंद्रन अश्विन
/sky247-hindi/media/post_banners/nN0wG7H9Nx8lq6T1r5c8.jpg)
36 वर्षीय भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन संभवत: इस साल अपना आखिरी विश्व कप टूर्नामेंट खेलेंगे। 2027 में जब विश्व कप होगा तब अश्विन 40 साल के हो जाएंगे। तो यह कहा जा सकता है कि यह अश्विन का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा।
4. रवींद्र जडेजा
/sky247-hindi/media/post_banners/h9pchBEVVHZVLjvWv51p.png)
यही हाल 34 साल के भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी है. 2027 में रवींद्र जडेजा की उम्र 38 साल हो जाएगी. कहा जा सकता है कि यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट है क्योंकि उस उम्र में जगह बनाना मुश्किल होता है.
5. भुवनेश्वर कुमार
/sky247-hindi/media/post_attachments/AVYwWuhQ0BkAC18cP0bB.jpg)
33 साल के भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं. इसके अलावा उन्हें वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं मिली. इन सबके बीच अगला विश्व कप 2027 में होगा, जब भुवनेश्वर कुमार 37 साल के होंगे. ऐसे में मौका मिलना मुश्किल है.
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)