/sky247-hindi/media/post_banners/kcwsvt5c0BtM2JxasBHu.jpg)
Indian team
World Cup 2023: बीते रविवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके जरिए टीम इंडिया का 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।
इन सबके बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों का यह शायद आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा । अगला वनडे विश्व कप 2027 में होगा, जब ये चारों निश्चित रूप से संन्यास की घोषणा करेंगे। इसका मुख्य कारण उनकी उम्र है।
1. रोहित शर्मा
/sky247-hindi/media/post_attachments/rTWkrnajUy4MONnkJOOF.png)
36 वर्षीय भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शायद अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल लिया है. क्योंकि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होगा और उस वक्त रोहित की उम्र 40 साल होगी. कहा जा सकता है कि इस उम्र में खेलना एक बड़ी चुनौती है. इस आधार पर कहा जा रहा है कि 2023 विश्व कप रोहित शर्मा के लिए आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
2. मोहम्मद शमी -
/sky247-hindi/media/post_attachments/LrbIeZQe0xp2xZER3Xui.jpg)
33 साल के भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी ये शायद आखिरी टूर्नामेंट है. वर्ल्ड कप 2027 तक मोहम्मद शमी 37 साल के हो जाएंगे. उस स्थिति में खेलना मुश्किल है।
3. रविचंद्रन अश्विन -
/sky247-hindi/media/post_attachments/a88f119b-efa.jpg)
टीम इंडिया का स्टार स्पिनर अब 37 साल का हो गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि उनका अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलना नामुमकिन है. क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप तक अश्विन 41 साल के हो जाएंगे।
4. रवीन्द्र जड़ेजा -
34 साल के भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के लिए यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है. क्योंकि 2027 में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के समय उनकी उम्र 38 साल हो जाएगी. अगर आप अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं तो खेलने का मौका भी मिलता है।' लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक, ये जडेजा का आखिरी टूर्नामेंट है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)