भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी कर रहा ऑस्ट्रेलिया का यह शेर, टीम इंडिया की अब खैर नहीं

सीरीज के शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके लग रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia Team (Photo Source: Twitter)

Australia Team (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाने वाला है। भारत ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और ऑस्ट्रेलिया आखिरी 2 मैच में वापसी कर शमरनाक हार से बचना चाहेगी।

Advertisment

सीरीज के शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके लग रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं एश्टन एगर घरेलू मैच खेलने के ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। टीम के स्टार प्लेयर मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने पहले 2 टेस्ट नहीं खेले। ऑस्ट्रेलिया की हालत तो ऐसी थी की उन्हें एक खिलाड़ी जो शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं था, उसने दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया। वहीं, कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों के वजह से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं।

तीसरे टेस्ट में वापसी कर रहा ऑस्ट्रेलिया का यह शेर

इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलरुंडर कैमरन ग्रीन ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए खुद को फिट घोषित कर दिया है। ग्रीन उंगली की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से चूक गए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने ग्रीन के हवाले से कहा, " नेट्स में मैं अच्छे से स्वीप कर रहा था। पिछले दो सप्ताह वास्तव में बहुत अच्छे रहे हैं, मुझे इसमें बहुत आत्मविश्वास मिला है। यह क्रिकेट और चोटों की प्रकृति है। आप वास्तव में कभी भी इन चीजों से दूर नहीं रह सकते हैं ... मैं जिस प्रक्रिया से गुजरा हूं, उससे मैं खुश हूं।"

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल श्रीलंका में एक मैच जीता था, जिसमें ग्रीन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।

भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की ली है और ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने के इरादे से बाकी मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया भी बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर सीरीज को ड्रा करना चाहेगी।

General News Cricket News Australia Test cricket IND vs AUS India vs Australia 2023