/sky247-hindi/media/post_banners/hlzIBAH9m1fj8wnKLnA6.jpg)
Babar Azam ( Image Credit: Twitter)
भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हार का सामना कराया। पांड्या की महत्वपूर्ण पारी के अलावा, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की योजना में कमी लगी और उनकी इस गलती ने भारत के खिलाफ हार में एक बड़ी भूमिका निभाई।
दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने 19वें ओवर तक अपने ओवरों का कोटा पूरा कर लिया और इसके बाद स्पिनर मोहम्मद नवाज को अंतिम 6 गेंदें फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें उन्हें सिर्फ 7 रनों का बचाव करना था। गौरतलब है कि नवाज ने पारी के 12वें ओवर तक अपना तीसरा ओवर पूरा कर लिया था, लेकिन बाबर अपने गेंदबाजों को अच्छी तरह से रोटेट करने में नाकाम रहे और नवाज को अंतिम ओवर में हार्दिक और जडेजा के सामने लाया गया जो पूरे लय में थे।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि नवाज को अंतिम ओवर में लाकर बाबर ने बहुत देर कर दी थी। उन्होंने कहा कि कप्तान को स्पिनर का चार ओवर का कोटा 13वें या 14वें ओवर तक पूरा कर लेना चाहिए था।
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स को दिए बयान में उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि बाबर ने एक गलती की। उसे नवाज को 13वां या 14वां ओवर देना चाहिए था। अंतिम ओवर तक बहुत देर हो चुकी थी। आपके पास टी-20 प्रारूप (गेंदबाजी) में आखिरी 3 से 4 ओवरों में स्पिनर नहीं हो सकता है, खासकर जडेजा और पांड्या के सामने।"
भारत ने 5 विकेट से जीता मैच
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया। हार्दिक पांड्या को उनके ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।