आकाश चोपड़ा ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ कौन सा खिलाफी उचित रहेगा इसपर उन्होंने अपने विचार साझा किए हैं। उनका मानना है कि यशस्वी जयसवाल को साल 2024 में रोहित शर्मा के साथ खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। उनका मानना है की ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका नहीं मिल सकता है।
रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की और बेहतरीन यादगार पारियां खेली। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वह अब एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं. यशस्वी जयसवाल ने भी टीम इंडिया के लिए हर मैच की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया. गौरतलब है की रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन वह अगले विश्व कप में खेल सकते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा करेंगे यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग- आकाश चोपड़ा
रोहित के साथ यशस्वी करेंगे ओपन - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा से उनके यू-ट्यूब पर पूछा गया कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में क्या शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ओपन करेंगे तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होगा, क्योंकि अगर आप गिल की बात करते हैं तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लेना ही होगा। वो भी इसी तरह से बैटिंग करते हैं और लंबी पारी खेल सकते हैं। इसके बाद आप ऋतुराज को रख सकते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि ना तो ऋतुराज गायकवाड़ और ना ही शुभमन गिल, बल्कि अगर यशस्वी एक छोर पर हैं तो फिर रोहित शर्मा दूसरे छोर पर खेलेंगे। मुझे नहीं लगता है कि रोहित शर्मा ने खेलने से इंकार कर दिया है। अगर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया गया है तो फिर रोहित भी खेलेंगे।"