वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में टीम इंडिया की करारी हार के साथ भारतीय क्रिकेटर का करियर लगभग खत्म हो गया है। और अब इस खिलाड़ी को दोबारा टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। रविवार को हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 209 रन से हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
गौरतलब है कि, टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीती है। अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों के करियर के खत्म होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की डिफेंसिव बल्लेबाजी पर सवाल उठते रहे हैं। पिछली 10 टेस्ट पारियों में चेतेश्वर पुजारा ने कभी भी 59 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, जिससे टीम इंडिया मुश्किल में पड़ गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 27 रन बनाकर आउट हुए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में 27 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उन्हें घूरते नजर आए थे। इस लुक से संकेत मिल रहा था कि खराब प्रदर्शन के बाद अब पुजारा को लेकार बड़े कदम उठाए जा सकते हैं। यह मैच चेतेश्वर पुजारा के करियर का आखिरी मैच होने की संभावना है।
यहां देखें कोच का रिएक्शन
Pujara pic.twitter.com/xavxYkoMal
— Cricket (@Crictadium) June 10, 2023
आप सभी को पता ही होगा की चेतेश्वर पुजारा सालों से काउंटी क्रिकेट खेलकर खुद को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने के लिए ढाल रहे हैं। लेकिन इस खिलाड़ी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में आखिरी समय में ट्रॉफी जीतने की भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
चेतेश्वर पुजारा के इस खराब प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि उनके करियर के आखिरी दिन शुरू हो गए हैं। अब चेतेश्वर पुजारा के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार 14 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश दौरे के दौरान शतक लगाया था। लेकिन उन्होंने इसके बाद एक भी शतक नहीं लगाया है।
कौन ले सकता है चेतेश्वर पुजारा की जगह?
तीसरे नंबर पर पुजारा की जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल अच्छे विकल्प हो सकते हैं, ऐसा अब हर कोई कह रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 103 टेस्ट में 43.61 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 206 है। टेस्ट करियर में उनके नाम 3 दोहरे शतक भी हैं।