एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में कोई सुधार नजर नहीं आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम सीरीज हारने के मुकाम पर खड़ी है।
टीम ने 208 रनों का बड़ा स्कोर तो बना दिया लेकिन उसे डिफेंड करने की क्षमता नहीं दिखाई। गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, केवल अक्षर पटेल ही किफायती होने के साथ-साथ विकेट लेने में कामयाब रहे। बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। चोट के कारण वह अभी खुद के लिए टाइम ले रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा की क्या वह दूसरे टी-20 में वापसी कर सकते हैं?
हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के कारण टीम का बड़े स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाने की समस्या लंबे समय से है और टीम प्रबंधन को इस बारे में जल्द सुधार करने की जरूरत है।
पहले टी-20 मुकाबले के बाद स्पोर्ट्स तक में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, "यह भारत की कमजोरी है। यह कोई नई समस्या नहीं है। कुछ सालों से ऐसा ही हो रहा है कि बिना जसप्रीत बुमराह के स्कोर डिफेंड करना मुश्किल लगता है। जब बुमराह वहां होते हैं तो टीम स्कोर डिफेंड कर लेती है, लेकिन उनके बिना गेंदबाज 200 से अधिक रन विपक्षी टीम को दे देते हैं। हमें इसका समाधान को ढूँढने की जरूरत है। वरना आगे जाकर यह चीजें बहुत परेशान करेंगी।"
जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाने पर गावस्कर ने कही ये बात
उन्होंन कहा, "उनकी फिटनेस के बारे में, मुझे लगता है कि चूंकि वह टीम के इतने महत्वपूर्ण सदस्य हैं, टीम प्रबंधन चाहता है कि वह पूरी तरह से फिट हो और उसके बाद ही उसे भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। शायद वह दूसरे टी-20 में खेलेंगे।"
"लेकिन एक बात जो ध्यान देने वाली है कि जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करती है तो वह मैच जीत जाती है। लेकिन दूसरे परिस्थिति में वह उल्टा होता है। 16 से 20 ओवर के बीच जिस गेंदबाजी की जरूरत है, वह अभी भी उनके पास नहीं है। यही कारण है कि टीम हारने के कगार पर है।"