भारतीय टीम में वापसी के लिए धवन बहा रहे जमकर पसीना, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

सोशल मीडिया पर अपने रील्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर तस्वीरें शेयर की हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

करीब छह महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आखिरी बार आईपीएल में पंजाब की अगुवाई करते नजर आए थे। हालांकि, भारतीय टीम के नए चयन पैमानों के चलते शिखर धवन की वापसी की राह मुश्किल नजर आ रही है, लेकिन फिर भी धवन भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद में लगातार मेहनत करते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

हाल ही में धवन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिन पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए शिखर धवन

अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा सोशल मीडिया पर रील्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। जिसमें धवन नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि शिखर धवन का प्रदर्शन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। धवन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की मदद से भारतीय टीम को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने में अहम योगदान दिया था। बता दें कि धवन भारतीय टेस्ट और टी-20 टीम से बड़े अरसे से बाहर चल रहे हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के बाद धवन को टीम से बाहर कर दिया गया था।

Advertisment

हालांकि, टीम से बाहर चलने के बावजूद धवन को इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है।  धवन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में C कैटेगरी में रखा गया है।

इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। हालांकि, धवन की जगह करीब छह महीनों से शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं। गिल के साथ ईशान किशन भी सीनियर टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दो युवा बल्लेबाजों की मौजूदगी में शिखर धवन वापसी कर पाएंगे या नहीं।

यहां देखिए शिखर धवन की वायरल तस्वीरें

Advertisment

India Cricket News T20-2023 Bangladesh Shikhar Dhawan ODI World Cup 2023