Advertisment

टेस्ट मैच का यह धुरंधर टीम इंडिया को छोड़ दूसरी टीम में लगा चुका है छलांग!

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) : 29 साल के हनुमा विहारी कुछ दिनों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। अब वह दलीप ट्रॉफी....

author-image
Manoj Kumar
New Update
हनुमा विहारी hanuma vihari and cheteshwar pujara- duleep trophy (image source: twitter)

hanuma vihari and cheteshwar pujara- duleep trophy (image source: twitter)

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) : 29 साल के हनुमा विहारी कुछ महीनों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। वे वर्तमान में दिलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र के कप्तान हैं। अब हनुमा विहारी ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर अहम फैसला लिया है। वह इस सीजन में नई टीम के साथ रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे।

Advertisment

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) अब मध्यप्रदेश के लिए खेलेंगे

टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर हनुमा विहारी इस घरेलू सीजन में मध्य प्रदेश की टीम से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन, अब पूरी बात इस पर निर्भर करती है कि उन्हें आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) से एनओसी मिलता है या नहीं। हनुमा विहारी नई टीम के जरिए टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विहारी कोच चंद्रकांत पंडित के अंडर में खेलना चाहते थे, इसी वजह से उन्होंने अपना राज्य बदल लिया।

हनुमा विहारी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था। इस मैच में हनुमा विहारी का बल्ला नहीं चला था। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हनुमा विहारी पहली पारी में सिर्फ 20 और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन ही बना पाए थे। 

कैसा रहा हनुमा विहारी का करियर?

हनुमा विहारी ने अपने करियर की शुरुआत हैदराबाद से की थी। फिर 2015-16 सीज़न में आंध्र प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला, 2021-22 सीज़न में वह फिर से हैदराबाद चले गए और फिर से आंध्र प्रदेश के लिए आखिरी सीज़न खेला। विहारी ने पहले घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश रणजी टीम की कप्तानी भी की। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 113 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 53.41 की औसत से 8600 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। 

वहीं टीम इंडिया के लिए उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। 

Cricket News India General News hanuma vihari