Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से जुड़ने वाली है ये स्टार पेसर

पिछले गुरुवार, 28 जुलाई को, मेघना की कोविड रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए इंग्लैंड जानें की अनुमति मिल गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India Women Team (Photo source: Twitter/BCCI)

India Women Team (Photo source: Twitter/BCCI)

भारत की महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट की हार मिली। लेकिन भारतीय टीम के लिए खुशखबरी भी आई है। दरअसल, स्टार पेसर पूजा वस्त्राकर टीम के बर्मिंघम रवाना होने से पहले कोविड संक्रमित हो गई थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूजा की कोविड रिपोर्ट नेगटिव आई है। वह अब बुधवार, 3 अगस्त को बारबाडोस के खिलाफ भारत के अंतिम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए उपलब्ध होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने के लिए पिछले हफ्ते बर्मिंघम के लिए रवाना हुई थी। पूजा वस्त्राकर और उनकी टीम की साथी एस मेघना कोविड पॉजिटिव हो गई थी। पूजा को बेंगलुरु में क्वारंटाइन किया गया था और अब वह टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

एस मेघना और पूजा वस्त्राकर दोनों की रिपोर्ट नेगटिव आई है 

Advertisment

पिछले गुरुवार, यानी 28 जुलाई को, मेघना की कोविड रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए इंग्लैंड जानें की अनुमति मिल गई है। वह पूजा वस्त्राकर की तरह ही टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

कोविड संक्रमित होने के कारण दोनों महिला खिलाड़ियों ने भारत के दो अहम मैच में भाग लेने का मौका खो दिया। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दूसरा पाकिस्तान के साथ है।

कैसा गया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शफाली वर्मा (48) और कप्तान हरमनप्रीत कौर(52) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 156 रन का स्कोर खड़ा किया था। रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी की दमपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन पर 5 विकेट पर धकेल दिया था। लेकिन इसके बाद भी टीम को एश्ले गार्डनर की 52 कन की नाबाद पारी की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में विजयी लक्ष्य 3 विकेट रहते हासिल कर लिया।

India General News Commonwealth Games 2022 Commonwealth Games