क्रिस गेल ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर कही ऐसी बात, फैंस बोले "भाई इस बात पर तो..."

भारत-पाक मैच बोर्ड के लिए भी पैसों के लिहाज से सबसे अहम मुकाबला है। इस बीच क्रिस गेल ने इस मुकाबले को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Chris Gayle

Chris Gayle

आगामी कुछ महीनों में क्रिकेट के दो मेगा टूर्नामेंट का आयोजन होगा। जिसमें फैंस को सबसे ज्यादा इंतेजार भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों का होगा। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़े दुश्मन हैं। जिसके कारण पिछले कुछ सालों से राजनीतिक वजहों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही।

Advertisment

दोनों टीमें आपस में किसी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही खेलती नजर आती है। वहीं यह मुकाबला इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड के लिए भी पैसों के लिहाज से सबसे अहम मुकाबला है। इस बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस मुकाबले को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है।

खिलाड़ियों को ज्यादा पैसों की मांग करनी चाहिए - क्रिस गेल

31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। जिसके पांच मुकाबले पाकिस्तान और बाकी के बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत और पाकिस्तान इस साल पहली बार एशिया कप में और इसके बाद भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में आमने सामने होगी।

15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने की मिलेगी। इस बीच उस रोमांचक मुकाबले से पहले यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने कहा है कि “यह वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच होने जा रहा है। यह फाइनल से कम नही है। यह वर्ल्ड कप का सबसे देखे जाने वाला मैच होगा।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "वर्ल्ड कप केवल एक भारत बनाम पाकिस्तान मैच की वजह से ही इतना देखा जाता रहा है, क्योंकि इस एक मैच की वजह से ही बोर्ड के पास खूब पैसा आने वाला है।"

उन्होंने कहा, “जब भी दोनों टीमें खेलती हैं, खासकर वर्ल्ड कप में, तो वे जो रेवेन्यू जनरेट होता है, वह बहुत बड़ा होता है। यह एक मैच पैसों के लिहाज से पूरे वर्ल्ड कप के लिए काफी है। पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ियों को इन मैचों के लिए बहुत अधिक पैसे की मांग करनी चाहिए क्योंकि यह मैच टीवी के हिसाब से खूब महंगा मैच होता है।"

यहां देखिए क्रिस गेल के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
T20-2023 Cricket News India Pakistan Chris Gayle West Indies ODI World Cup 2023