इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को बीच खेली गई ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला ओवल में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक खेला गया। सीरीज के सबसे रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पांचवें दिन शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को 334 के स्कोर पर सिमेट कर मुकाबला 49 रनों से जीत लिया। इंग्लैंड के दूसरी पारी में बनाए 395 रनों के चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 384 रनों की दरकार थी।
साथ ही चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया बिना किसी विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। मगर मैच के आखिरी दिन इंग्लिश तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया मुकाबला जीतने में नाकाम रही।
हालांकि यह मुकाबला इस जीत से ज्यादा दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के लिए याद रखा जाएगा। वहीं पांचवें मुकाबले के बाद इंग्लैंड को 3 बड़े झटके लगे हैं। स्टुअर्ट के बाद जेम्स एंडरसन के इस साल रिटायरमेंट लेने की खबर है। वहीं, पिछले दिनों ही एशेज सीरीज में खेलने के लिए अपना संन्यास वापस लेकर मैदान पर नजर आए इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है।
मोईन अली ने फिर एक बार की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा
इंंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने करीब दो साल पहले क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इस बीच आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के शानदार स्पिन गेंदबाज जैक लीच पीठ के नीचले हिस्से में दर्द के चलते एशेज सीरीज 2023 से बाहर हो गए थे। उस दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने संन्यास ले चुके मोईन अली से संपर्क करके उनको एशेज में खेलने के लिए राजी किया था।
हालांकि खेली गई पांच मैचों की एशेज सीरीज में मोईन अली का प्रदर्शन साधारण रहा। वहीं आखिरी टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से वापस संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए अली ने कहा कि "इस बार मैं किसी भी हालत में वापसी नहीं करुंगा। अगर इस बार बेन स्टोक्स मुझे किसी एक और सीरीज के लिए मैसेज करते हैं, तो मैं उस मैसेज को डिलीट कर दूंगा"
बता दें कि पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। सीरीज का एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था।
यहां देखिए
Moeen Ali said, "if Ben Stokes messages me again for a series, I'll simply delete it now (smiles)". pic.twitter.com/Uk4Z8dbTUT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2023