वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी की टीम में वापसी!

उस मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान गुजरात के कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन गेंद को रोकने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हो गए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India (Image Credit- BCCI Twitter)

Team India (Image Credit- BCCI Twitter)

भारत साल के अंत में वनडे वर्ल्डकप की मेजबानी करने वाला है। सभी टीमों की नजर वर्ल्ड कप जीतने पर होगी। सभी टीमें इस बड़ी ट्रॉफी को जीतने के लिए कमर कस रही हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड को उस समय बड़ा झटका लगा जब केन विलियमसन आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल विलियमसन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे और बाउंड्री लाइन पर छक्का बचाने के दौरान चोटिल हो गए थे। इस बीच केन विलियमसन की चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है।

वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे केन विलियमसन

Advertisment

आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइट्ंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में खेला गया था। उस मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान गुजरात के कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन गेंद को रोकने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इस चोट के चलते विलियमसन आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।

इसके बाद ऐसी खबरें भी सामने आईं थी कि विलियमसन वर्ल्ड कप मिस कर सकते हैं। लेकिन, अब, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि कीवी कप्तान साल की साल के आखिर में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह  फिट होने की उम्मीद है। बता दें कि विलियमसन ने दाहिने घुटने की चोट से उबरने के लिए न्यूजीलैंड में सर्जरी करवाई थी जो सफल रही थी। फिलहाल कीवी बल्लेबाज रिहैब के शुरुआती दौर से गुजर रहे हैं।

केन विलियमसन जल्द वापसी करना चाहते हैं

केन ने सफल सर्जरी के बाद कहा था कि  "मैं फिलहाल इसे एक साथ लंबे समय के लिए नहीं सोच कर सप्ताह-दर-सप्ताह वापसी करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने किसी भी चीज़ के लिए कोई समय सीमा नहीं तय नहीं की है। मुझे पहले इतनी गंभीर चोट नहीं लगी थी, लेकिन जिन अन्य लोगों को चोट लगी है, उनसे बात करने पर पता चला है कि यह यात्रा थोड़ी लंबी है।"

Advertisment

उम्मीद है की वह क्रिकेट में जल्द वापसी करें लेकिन हर बार की तरह न्यूजीलैंड की टीम भारत के लिए वर्ल्ड कप मुकाबलों में बड़ी मुसीबत साबित हुई है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के भी अब तक वापसी न कर पाने पर फैंस ने उन्हें आड़े-हाथों लेकर ट्रोल किया है।

यहां देखिए वायरल खबर पर फैंस के रिएक्शन

T20-2023 Cricket News India New Zealand Kane Williamson ODI World Cup 2023