Advertisment

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर की आगामी एशेज सीरीज के लिए हो सकती है वापसी, संन्यास से यू-टर्न पर कर रहे विचार

ऐसे में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया जा सकता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Moeen-Ali-England

Moeen-Ali-England

लॉर्डस के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले को इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकटों से अपने नाम किया था। हालांकि, इस मुकाबले के बाद इंग्लिश टीम को जैक लीच के रूप में बड़ा झटका लगा, क्योंकि वह चोटिल हो गए।

Advertisment

लीच मुकाबले के दौरान पीठ के निचले हिस्से में परेशान दिखाई दिए थे, बाद में स्कैन में साफ हुआ कि लीच की पीठ के नीचे के हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर है। जिसके चलते जैक लीच आगामी एशेज सीरीज के पांचों मुकाबलों से बाहर हो गए। इस बीच लीच की जगह बतौर रिप्लेसमेंट पूर्व इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को टीम में शामिल करने की खबर सामने आई है।

जैक लीच की जगह बतौर रिप्लेसमेंट मोईन अली हो सकते हैं टीम में शामिल

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने चोटिल होकर इंग्लिश टीम की आगामी एशेज सीरीज को लेकर चिंताए बढ़ा दी हैं। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि 2021 में मोईन अली ने 67 टेस्ट मुकाबले खेलने के बाद यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि, उनको क्रिकेट के इस लंबे प्रारुप की कोई भूख नहीं बची।

हालांकि, इस बीच खबर आई है कि मोईन अली वापस टेस्ट क्रिकेट खेलने पर विचार कर रहे हैं। स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जैक लीच के रिप्लेसमेंट के तौर पर लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स और रेहान अहमद के रूप में बाएं हाथ के गेंदबाज के लिए कई विकल्प होने के बावजूद, अली से उपलब्धता के लिए बात की है।

बता दें कि ईसीबी किसी भी हाल में एशेज सीरीज गंवाना नहीं चाहता है। वहीं अली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर बतौर ऑलराउंडर शानदार है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले 64 टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने लंबे प्रारूप में 195 विकेट लिए हैं।

Test cricket Australia Cricket News General News England Moeen Ali Ashes 2023 Ashes