Advertisment

कपिल देव से ये उम्मीद नहीं थी...20-20 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन पर यह क्या बोल गए पूर्व कप्तान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने 20-20 वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल तक पहुँचने की संभावनाओं पर...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma and Kapil Dev. (Photo source: Twitter)

Rohit Sharma and Kapil Dev. (Photo source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने 20-20 वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल तक पहुँचने की संभावनाओं पर चिंता व्यक्त की है। बता दें कि 20-20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन भारत ने जीता था। एमएस धोनी टीम की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने एक युवा टीम के साथ टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत साबित की थी। इस बार यह जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा की है, बता दें कि बतौर कप्तान रोहित का यह पहला वर्ल्ड कप है। वहीं, पूरा देश उम्मीद कर रहा होगा कि रोहित 15 सालों बाद भारत के लिए बड़ा कारनामा करके दिखाएंगे।

Advertisment

भारतीय टीम कई मौकों पर फाइनल में पहुंचने से पहले ही इस मेगा इवेंट से बाहर हो गया है। पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में भारत सुपर 12 के ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड और कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था क्योंकि वह तीसरे स्थान पर थे। इस बार उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं। दरअसल, पिछले 20-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इसके बाद से बतौर कप्तान रोहित ने जीतने भी टी-20 सीरीज खेले हैं सब में उन्होंने जीत दर्ज की है।

ऐसे में सबकी नजर रोहित पर टिकी होंगी की वह कैसे टीम को इस बड़े टूर्नामेंट में विजयी बनाएंगे। हालांकि भारतीय टीम के दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने अपनी निराशा जताई और भारतीय टीम के प्रति अपनी बातें रखी हैं।

भारत के जीतने की संभावना 30% है: कपिल देव

Advertisment

एक ओर जहां पूरा देश भारत का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें चीयर कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने कहा है कि भारत के लिए यह वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि, "टी-20 क्रिकेट में जो टीम एक मैच जीतती है वो दूसरा हार भी सकती है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी या नहीं इसपर तो कुछ भीनहीं कहा जा सकता। लेकिन, समस्या यह है कि क्या वो टॉप 4 में अपनी जगह बना पाएगी? जब तक वो टॉप 4 में नहीं आ जाती तब तक वर्ल्ड कप में उनकी जीत होगी या नहीं इसपर कुछ भी कहना काफी मुश्किल होगा। मेरे हिसाब से सिर्फ 30% ही उम्मीद हैं कि वह टॉप 4 में अपनी जगह बना पाएगी।"

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाला है लेकिन खबर ऐसी आ रही है कि तेज बारिश के करण उस दिन मैच रद्द किया जा सकता है।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 Rohit Sharma T20 World Cup