Indian T20 League : इस साल वीवो की जगह टाटा ग्रुप होगा टाइटल स्पॉन्सर

इंडियन टी-20 लीग के आधिकारिक स्पॉन्सर वीवो ने स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है और अब उसकी जगह टाटा ग्रुप इस लीग का स्पॉन्सर होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL

(Image Credit: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण इस साल अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है और मई के अंत तक खेला जाएगा। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसको आयोजित कराने को लेकर संशय बना हुआ है। इस बीच लीग के शुरू होने से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट के आधिकारिक स्पॉन्सर वीवो ने स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है और अब उसकी जगह टाटा ग्रुप इस टी-20 लीग का आधिकारिक स्पॉन्सर होगा।

Advertisment

गवर्निंग काउंसिल ने दी मंजूरी

लीग के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि मेगा ऑक्शन कराने के तरीके पर चर्चा की जाएगी और चीजों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हमारा पूरा ध्यान अब एक सफल नीलामी पर है। हम जीसी बैठक में आगे के रास्ते पर चर्चा करेंगे और चीजों को अंतिम रूप देंगे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि वीवो के नाम वापस लेने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है और गवर्निंग काउंसिल ने इसे मंजूरी दे दी है। अधिकारी ने कहा कि टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई को उतनी ही फीस मिलेगी।

अधिकारी ने कहा, 'वीवो से इंडियन टी-20 लीग के स्पॉन्सरशिप से बाहर निकलने का अनुरोध किया गया था और जीसी ने इसे मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई टाइटल राइट्स के लिए समान फीस लेना जारी रखेगा।

Advertisment

महाराष्ट्र में टूर्नामेंट कराने की योजना

बता दें कि इस बीच बीसीसीआई देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पूरे टूर्नामेंट को महाराष्ट्र में आयोजित कराने की योजना बना रहा है। इस दौरान सख्त बायो बबल सुरक्षा होगी।

वहीं आगामी संस्करण से इसमें दो नई टीमों के जुड़ने से टूर्नामेंट 10 टीमों का होगा। इसमें दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की होगी। मेगा ऑक्शन से पहले शेष 8 टीमों ने मनपसंद खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं फरवरी के दूसरे सप्ताह में मेगा ऑक्शन होने की संभावना है, लेकिन कर्नाटक सरकार की कड़े प्रतिबंधों के बीच इसके होने पर संदेह है।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News T20-2021