in

कोहली तो धोनी से भी निकले आगे, चोटिल विल जैक्स के रिपलेसमेंट में लाया यह धाकड़ खिलाड़ी

बैंगलोर ने माइकल ब्रेसवेल को टीम में किया शामिल 

RCB
Image Credit BCCI/IPL

इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मई से होगी और फैंस आगामी संस्करण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विराट कोहली की बैंगलोर फ्रेंचाईजी टीम ने रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भंडागे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव को खरीदा। लेकिन अब लीग शुरू होने से पहले फ्रेंचाईजी को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी विल जैक्स इंडियन टी-20 लीग 2023 से बाहर हो गए हैं। विल जैक्स को बैंगलोर ने दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश दौरे के दौरान दूसरे वनडे में मांसपेशियों की चोट के कारण इंग्लैंड के ऑल राउंडर जैक्स पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए थे। इस हफ्ते स्कैन और विशेषज्ञ से सलाह के बाद उन्हें इंडियन टी-20 लीग से भी अपना नाम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा है।

बैंगलोर ने माइकल ब्रेसवेल को टीम में किया शामिल

लेकिन बैंगलोर को निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि बैंगलोर ने इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल के साथ करार किया है। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए इंग्लिश बल्लेबाज जैक्स को फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

उनके प्रतिस्थापन के तौर पर टीम में शामिल हुए ब्रेसवेल ने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 113 रन बनाए हैं, साथ ही उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं। वह एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बैंगलोर से जुड़ेंगे।

बता दें कि बैंगलोर की टीम 2 अप्रैल को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई फ्रेंचाईजी के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। मुंबई-बैंगलोर के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा। फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम 6 अप्रैल को सीजन का दूसरा मुकाबला खेलेगी। इस मैच में बैंगलोर और कोलकाता की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल करने पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

 

विराट कोहली IND vs AUS

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में हुई 3 चीजें जो किसी ने नहीं देखीं

तीसरे वनडे के लिए रात 1 बजे से ही फैंस की लगी लंबी कतार, सोशल मीडिया पर बवाल- ‘ऐसे होती है टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग’