हाल ही में इंग्लैंड के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। चैंपियनशिप फाइनल के भारतीय स्कॉड में पिछले साल कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह केएस भरत और ईशान किशन दो विकल्प मौजूद थे, लेकिन भारतीय टीम ने घरेलू अनुभव को तवज्जो देते हुए भरत को मौका दिया।
पंत के वापसी करने तक अगर केएस भरत इसी तरह बुरी फॉर्म से जूझते रहे तो ईशान किशन को जल्द ही मौका मिल सकता है। हालांकि, भारतीय टीम के जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना करके सबको चौंका दिया है।
दिलीप ट्रॉफी में खेलने से ईशान किशन ने किया इनकार
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले दिलीप ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन 28 जून से 16 जुलाई तक होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में ईस्ट जोन के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन अब किशन के मना करने पर अभिमन्य ईश्वरन टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार ईस्ट जोन की चयन समिति के एक सदस्य ने कहा कि उन्होंने जोनल चयन समिति के संयोजक देबाशीष चक्रवर्ती से किशन को टीम में चुनने को कहा था।
चयनकर्ता ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि, 'किशन वनडे और टी-20 में पंत की गैर-मौजूदगी में नियमित रूप से भारत टीम के खिलाड़ी है, इसलिए दिलीप ट्रॉफी में उन्हैं कप्तानी मिल जाती। लेकिन जब चक्रवर्ती ने ईशान से फोन पर संपर्क किया और वापस आकर हमें बताया कि उसका दिलीप ट्रॉफी खेलने में दिलचस्पी नहीं है। हमें यह नहीं बताया गया कि वह चोटिल है या नहीं। बस इतना है कि वह खेलना नहीं चाहता।'
बता दें कि ईशान किशन ने 48 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है।