झोपड़ी में रहने वाला यह युवा बल्लेबाज अब मालदीव में कर रहा मजे, जानें कैसे पलटी रातों-रात किस्मत?

इस बीच गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर हारे हुए मैच को जीताने वाले रिंकू सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rinku Singh

Rinku Singh

आईपीएल का 16वां सीजन दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा था। कोलकाता ने आईपीएल खेले गए 14 मुकाबलों में से केवल 6 में जीतकर 12 अंको के साथ सातवें स्थान पर खत्म किया था। हालांकि इस शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद कोलकाता के लिए आईपीएल के लिए इस सीजन अगर कुछ पॉजिटिव रहा तो वो रिंकू सिंह और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन था।

Advertisment

इस बीच गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर हारे हुए मैच को जीताने वाले रिंकू सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें रिंकू मालदीव में इंजॉय करते नजर आ रहे है।

आईपीएल के बाद मालदीव में मजे करते नजर आए रिंकू सिंह

आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ लीग मुकाबले में रिंकू सिंह ने गुजरात के तेज गेंदबाज यश दयाल को मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर जो कारनामा किया था, वो कई सालों तक याद रखा जाएगा। अहमदाबाद में खेली गई इस शानदार पारी की मदद से रिंकू कोलकाता को हारा हुआ मुकाबला जीताने में कामयाब रहे थे।

इस मैच के हिरो रिंकू ने बाद के कुछ मुकाबलों में भी शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में नाकाम रहे। इस बीच रिंकू सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रिंकू सिंह मालदीव में छुट्टीयां इंजॉय कर रहे हैं। रिंकू द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस कई मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे है। कई लोग वायरल तस्वीरों को देखकर रिंकू की तारीफ कर रहें हैं तो कुछ लोग रिंकू सिंह को मालदीव में मजे करते देख ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलिगढ़ से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह बेहद गरीब परिवार से आते हैं। आईपीएल में नाम कमाने से पहले रिंकू ने घरों में पोछा लगाने का काम तक किया था। मगर कुछ समय बाद रिंकू की किस्मत तब चमकी जब 2018 में कोलकाता ने अलिगढ़ के इस युवा बल्लेबाज को 80 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

T20-2023 Cricket News Gujarat Kolkata Rinku Singh