Advertisment

इंडियन टी-20 लीग की वो 3 लड़ाई, जिसे देखकर फैंस बोले और लड़ो...

इंडियन टी-20 लीग में भी हमें कुछ ऐसी लड़ाई देखने को मिली हैं जो इस लीग के इतिहास में टॉप झगड़ों में शामिल हैं। इस आर्टिकल में भी हम उन्ही...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Those 3 ugly fights of the Indian T20 League

indian T20 league (image source: twitter)

Indian T20 league : इंडियन टी-20 लीग किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक माना जाता है। यह ऐसा मंच है जहां साल भर आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले खिलाड़ी फॉर्म में आ जाते हैं। यह लीग उन खिलाड़ियों के लिए  प्रमुखता पाने का एक मंच है ।

हालांकि, क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी एक दूसरे से बहस कर लेते हैं। कई बार तो मामला इतना गंभीर हो जाता है कि खिलाड़ियों के बीच आपस में झड़प भी हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि क्रिकेट बहुत ही इंटेन्स गेम है और सर्वश्रेष्ठ होने की चाह में खिलाड़ियों के बीच अनबन हो जाती है। जिसका नतीजा कभी बुरा होता है क्योंकि यह झगड़े हाथापाई में बदल जाते हैं।

इंडियन टी-20 लीग (indian T20 league) में भी हमें कुछ ऐसी लड़ाई देखने को मिली हैं जो इस लीग के इतिहास में टॉप झगड़ों में शामिल हैं।

इंडियन टी-20 लीग की वो 3 लड़ाई के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

3. गौतम गंभीर और विराट कोहली

Those 3 ugly fights of the Indian T20 League indian T20 league (image source: twitter)

 

Indian T20 league: इंडियन टी-20 लीग के साल 2013 संस्करण में इन दोनों स्टार बल्लेबाजों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी जो इस लीग के इतिहास की भयंकर खिलाड़ी थी। कोलकाता और बेंगलुरू के बीच खेले जा रहे इस मैच में बेंगलुरू जब चेज कर रही थी इस दौरान विराट कोहली का विकेट गिरा। उनका विकेट गिरते ही कोलकाता की टीम जश्न मनाने लगी।

हालांकि, कोहली आउट होने का यह गुस्सा बर्दाश्त नहीं कर पाए और कोलकाता के गेंदबाज को वर्बल अब्यूज़ किया। यह देखते ही तत्कालीन कप्तान गौतम गंभीर विराट कोहली से भीड़ गए। फील्ड पर यह ड्रामा ऐसा चला की खिलाड़ियों और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।

Advertisment

2. Indian T20 league: मिचेल स्टार्क और कायरन पोलार्ड

Those 3 ugly fights of the Indian T20 League indian T20 league (image source: twitter)

Advertisment

Indian T20 league: अगर क्रिकेट इतिहास में झगड़े की बात करें तो मिचेल स्टार्क और कायरन पोलार्ड के झगड़े को कोई नहीं भूल सकता। अगर पोलार्ड जैसे खिलाड़ी आपके सामने हों तो आप नहीं चाहेंगे की उनसे आपका झगड़ा हो। लेकिन स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इन बातों की प्रवाह किए बिना उनसे भीड़ गए थे।

गौरतलब है कि, पोलार्ड बल्लेबाजी करते समय माइंड गेम खेलने के लिए जाने जाते हैं और गेंदबाज को परेशान करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब स्टार्क ने गेंद फेंकी और पोलार्ड उसे खेल नहीं पाए। उसी वक्त स्टार्क ने उन्हें स्लेज किया।

Advertisment

ऐसे में अगली  गेंद के समय में पोलार्ड ने गेंद न खेलने का फैसला किया और दूसरी तरफ हट गए। एक तेज गेंदबाज के लिए यह बेहद ही गुस्से वाला दृश्य नहीं होता है जब कोई बल्लेबाज गेंदबाज की गेंद को आखिरी समय पर छोड़ दे। ऐसे में निराश और गुस्से में, स्टार्क ने अपनी डिलीवरी जारी रखी और उसे पोलार्ड की तरफ गेंद को फेंक दिया।

बस इतना देखते ही पोलार्ड ने अपना बल्ला स्टार्क की दिशा में फेंका, लेकिन सौभाग्य से वह बाला केवल वही तक रहा। इस मैच के बाद दोनों पर फाइन भी लगाया गया था।

1. Indian T20 league: एस श्रीसंत बनाम हरभजन सिंह

Those 3 ugly fights of the Indian T20 League indian T20 league (image source: twitter)

Indian T20 league: यह घटना साल 2008 में इंडियन टी-20 लीग के उद्घाटन सत्र में हुई थी जब भारत के दो सबसे आक्रामक खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। यह तब हुआ जब पंजाब ने मुंबई पर जीत हासिल की और श्रीसंत, जो उस समय पंजाब फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, उन्हें हरभजन सिंह का मज़ाक उड़ाते हुए देखा गया, जो मुंबई के सदस्य थे।

मुंबाई की हार का सारा गुस्सा हरभजन ने श्रीसंत पर उतरा। उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और श्रीसंत के चेहरे पर एक थप्पड़ जड़ दिया। इंडियन टी-20 लीग में क्रिकेट के मैदान पर पहली और आखिरी बार किसी खिलाड़ी ने हाथ उठाया था। हालांकि हरभजन द्वारा श्रीसंत को थप्पड़ मारने के फुटेज को पूरी तरह से छिपा कर रखा गया था, लेकिन श्रीसंत को बड़े पर्दे पर आंसू बहाते देखा गय था।

Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir Kieron Pollard Mitchell Starc