Advertisment

IPL 2023 : CSK की जीत के बाद आईपीएल से संयास लेने वाले अंबाती रायडू के करियर से जुडे़ तीन सबसे बड़े विवाद

रायडू ने अपने आईपीएल करियर में 28.29 की औसत से 4,329 रन बनाए हैं. वह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ambati Rayudu

Ambati Rayudu

28 मई रविवार को खेले जाने आईपीएल फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईपीएल से सन्यास लेने का ऐलान किया था, लेकिन बारिश के चलते मुकाबला 28 मई को रद्द करके रिजर्व डे यानी 29 मई को खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में चेन्नई के सभी सीनियर प्लेयरों ने शानदार योगदान देकर चेन्नई को खिताबी मुकाबला जिताने में मदद की।

Advertisment

इस जीत में अंबाती रायडू ने 8 गेंदों पर 1 चौके और 2 गजब के छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर दूसरे छोर पर खडे़ शिवम दुबे के लिए काम थोड़ा आसान कर दिया था। हालांकि, रायडू मुकाबला खत्म नहीं कर सके और मोहित शर्मा के शिकार हुए।

रायडू के बाद धोनी भी अगली ही गेंद पर मिलर को कैच थमाकर पेविलियन की ओर चलते बने। मगर धोनी के बाद आए जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बचा हुआ काम पूरा करके चेन्नई को खिताबी मुकाबला जिताने में सबसे अहम योगदान दिया।

बता दें कि रायडू ने अपने आईपीएल करियर में 28.29 की औसत से 4,329 रन बनाए हैं। वह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें पायदान पर मौजूद हैं।

Advertisment

हम इस आर्टिकल में आईपीएल से सन्यास ले चुके रायडू से जुड़े तीन विवादों के बारें में बात करेंगे।

#1.जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किया बैन

बात 2007 की है, जब कुछ क्रिकेट अधिकारियों ने इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) का गठन किया गया था। लीग को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी नहीं दी थी और सभी भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों को लीग में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी जारी की। हालांकि, रायडू धमकियों के बावजूद उस लीग में खेले और एक इंटरव्यू में अपने निर्णय का समर्थन किया।

Advertisment

इस दौरान 2008 से 2009 तक रायडू को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू सीजन में खेलने पर बैन लगा दिया था। मगर अंततः रायडू सहित 79 ICL खिलाड़ियों को 2009 में राहत देते हुए रणजी ट्रॉफी और IPL में खेलने की अनुमति दी गई। 

#2 रोड रेज की घटना का आरोप 

अगस्त 2017 की बात है, जब सीनियर सीटिजन ने रोड रेज मामले में रायडू पर आरोप लगाया था। तेज रफ्तार में  ड्राइविंग के लिए फटकार झेल रहे रायडू की एक बुजुर्ग व्यक्ति से हाथापाई हो गई थी। ANI ने इस घटना का वीडियो जारी किया था, जो खूब वायरल हुआ था। 

#3 रायडू का वर्ल्डकप 2019 में चयन नहींं होने पर चयनकर्ताओं पर निशाना

2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप से ठीक एक महीने पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस को बताया कि अंबाती रायडू वर्ल्ड कप के लिए 'मेन इन ब्लू' टीम में नंबर 4 स्लॉट के लिए निश्चित थे। हालांकि, जब टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की गई, तो रायडू को टीम से बाहर कर दिया गया था। इस पर कटाक्ष करते हुए रायडू ने एक ट्वीट करके चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। 

 

T20-2023 Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League Ambati Rayudu