Advertisment

ENG vs IND : ये 3 भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर

इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियो के बारे में बात करेंगे, जो फॉर्म में न होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट बर्मिंघम में खेलेगी। पिछले साल सिंतबर में भारतीय दल में कोरोना मामले आने के कारण इस टेस्ट को स्थगित करना पड़ा। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और वह पांचवें टेस्ट में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पिछले कुछ महीनों में टीम में काफी कुछ बदला है।

Advertisment

सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान बदले जा चुके हैं। सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे में अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सकी। साथ ही उस समय के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अब टीम से बाहर चल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियो के बारे में बात करेंगे, जो फॉर्म में न होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सकते हैं।

1. ऋषभ पंत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ले के साथ प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मैचों में 14.50 की औसत से केवल 58 रन बनाए। विपक्षी गेंदबाज उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर काफी परेशानी में डाल रहे हैं। भारत के पास विकेटकीपर के अन्य विकल्प है, ऐसे में वह टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

Advertisment

2. श्रेयस अय्यर

तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट-पिच गेंदों से इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को काफी परेशान किया है। ऐसा उनके साथ इंडियन टी-20 लीग 2022 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी हुआ। इंग्लैंड के पास स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी ऊंचाई, गति और उछाल के साथ बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठाते हैं। इस बात की काफी संभावना है कि इंग्लैंड में उन्हें स्पिनरों के खिलाफ खेलने का मौका कम मिले, इसलिए वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।

3. मोहम्मद सिराज

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग 2022 में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खूब रन बनाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास उनका विकल्प है। इसलिए मोहम्मद सिराज पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

Test cricket Cricket News India General News England Rishabh Pant Shreyas Iyer India tour of England 2022 Mohammed Siraj