3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अब कभी भी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा

इस आर्टिकल में उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें अगले साल भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सकता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अब कभी भी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा

टीम इंडिया के लिए साल 2022 बहुत अच्छा नहीं रहा। वह 20-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में नाकाम रही। इसके अलावा वह एशिया कप 2022 के फाइनल में भी जगह नहीं बना सके। हालांकि मेन इन ब्लू ने द्विपक्षीय सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा। उसने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड आदि के खिलाफ सीरीज जीती। वहीं विराट कोहली ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय शतक के सूखे को खत्म किया।

Advertisment

सूर्यकुमार यादव टीम के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे। अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया। इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। अब ऐसी संभावना है कि उन्हें अगले साल भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिले।

इस आर्टिकल में उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें अगले साल शायद ही भारत के लिए खेलने का मौका मिले।

3. जयंत यादव (Jayant Yadav)

Jayant Yadav: (Image Source: Twitter) Jayant Yadav: (Image Source: Twitter)

Advertisment

इस साल जयंत यादव भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आए। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं। इसलिए, उन्होंने अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 16 विकेट चटकाए। हालांकि, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के विकल्प मौजूद होने से संभावना है कि जयंत यादव को अगले साल मौके नहीं मिले।

2. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter) Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

दिनेश कार्तिक ने इंडियन टी-20 लीग के 2022 सीजन में बैंगलोर के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की, जिसका इनाम उन्हें मिला। उनको बतौर फिनिशर 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। हालांकि, वह बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे। उन्हें जितने मौके मिले सभी को गंवाया। इसलिए माना जा रहा है कि अब शायद ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय में वापसी करने का मौका मिला।

1. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane )

Advertisment

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane ( Image Credit: Twitter)

अजिंक्य रहाणे ने आखिरी बार साल 2018 में वनडे मैच खेला था, जबकि 2016 में टी-20 मैच में मौका मिला था। वहीं खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा। वह 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए। चूंकि कई युवा क्रिकेटर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रहाणे की वापसी की संभावना नहीं है।

Cricket News India General News Dinesh Karthik Ajinkya Rahane