2. वनडे में किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा डिस्मिसल

Three major records that MS Dhoni could not break in international cricket: विकेट के पीछे बिजली की तरह स्टम्पिंग करने के बावजूद, धोनी उन कीपरों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं, जिनके पास सबसे अधिक वनडे डिस्मिसल का रिकार्ड है। धोनी के पास 444 डिस्मिसल का रिकार्ड है। इस डिस्मिसल में 123 स्टंपिंग और 321 कैच शामिल हैं।
अन्य दो खिलाड़ी जिन्होंने धोनी को पीछे छोड़ा है वो कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट हैं जिनके नाम क्रमशः 482 और 472 डिस्मिसल रिकार्ड हैं। लेकिन 41 साल की उम्र में भी वह विकेट के पीछे से जिस तरह बिजली के जैसे स्टम्पिंग करते हैं, उन्होंने इससे सबको हैरान कर दिया है।