Advertisment

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज, जानें कब, कहां, देखें समेत अन्य डिटेल्स

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 6 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। सभी मैच केर्न्स के कैजलिस स्टेडियम में खेले जाएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australian Team celebrate a fall of wicket. ( Photo source: Twitter)

Australian Team celebrate a fall of wicket. ( Photo source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार 6 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स के कैजलिस स्टेडियम में खेले जाएंगे। एरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, लेकिन उसे आखिरी वनडे मैच मैच में हार मिली थी। जिम्बाव्बे ने इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रच दिया और ऑस्ट्रेलिया की उसके ही घर में पहली बार मात दी। इसलिए इस निराशाजनक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य कीवी टीम के खिलाफ जोरदार वापसी करने का होगा।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के नेतृत्व में हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। अब टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम आत्मविश्वास हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कंगारू टीम से मुकाबला खेलेगी।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का फॉर्म इस समय चर्चा का विषय बना हुआ। उन्होंने पिछले दो सालों में बहुत अधिक वनडे मैच भी नहीं खेले हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फैन्स उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। वही अन्य कीवी बल्लेबाजों ने हाल ही में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। कीवी टीम की ताकत गेंदबाजी है और उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा होगी।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड- एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

न्यूजीलैंड स्क्वाड- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डैरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स और टिम साउदी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड शेड्यूल

Advertisment
  • 6 सितंबर- पहला वनडे
  • 8 सितंबर- दूसरा वनडे
  • 11 सितंबर- तीसरा वनडे

सभी मैच केर्न्स के कैजलिस स्टेडियम में खेले जाएंगे।

प्रसारण डिटेल्स-

  • टीवी - सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (SonySIX)
  • लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव (SonyLIV)
Australia Cricket News General News Aaron Finch New Zealand Kane Williamson Australia vs New Zealand 2022