जब से कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचाया है, तब से किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट के बिना किसी परेशानी के शुरू होने पर सवाल हमेशा रहता है। कुछ ऐसा ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के साथ भी हुआ, जहां देश में कोविड-19 मामले चिंता का सबब बने हुए थे। वहीं, अब वनडे सीरीज शुरू होने से चार दिन पहले टीम इंडिया के खेमे में कोरोना वायरस घुस चुका है और उसने तीन खिलाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है।
भारतीय टीम को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया
बीसीसीआई ने 2 फरवरी को प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की सूचना दी कि अलग-अलग दौर की टेस्टिंग में तीन खिलाड़ी समेत कुल सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य टीम से शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर, जबकि स्टैंडबाय खिलाड़ी नवदीप सैनी वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप, सुरक्षा लायसन अफसर बी लोकेश, स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार के आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं।
वहीं, इसी प्रेस रिलीज में बोर्ड सचिव जय शाह ने बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम पॉजिटिव मामलों पर नजर बनाए हुई है और पूरी तरह से ठीक होने तक सभी लोग आइसोलेशन में रहेंगे। चूंकि वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल तीन में से दो सलामी बल्लेबाज संक्रमित हो गए हैं, इस वजह से मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
सीरीज की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और इतने ही टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस सीरीज के मैच अलग-अलग शहरों में होने वाले थे, लेकिन कोरोना मामलों को मद्देनजर रखते हुए बोर्ड ने सिर्फ दो शहरों में इसे कराने का फैसला किया। अब तीनों वनडे मैच अहमदाबाद में 6 फरवरी से खेले जाएंगे, वहीं टी-20 सीरीज का आयोजन कोलकाता में 16 फरवरी से होगा।
भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद वनडे सीरीज के समय पर शुरू होने पर सवाल खड़े हो गए हैं। वो तो अच्छा हुआ कि सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन में थे जिससे उनका आपस में ज्यादा मिलना-जुलना नहीं हुआ। अब देखना होगा कि बोर्ड सीरीज के आयोजन पर क्या फैसला लेती है।