Advertisment

इन तीन अनुभवी खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को चौंकाया

कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है, क्योंकि इनसे मौजूदा संस्करण में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की गई थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। मंगलवार को गुजरात की टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से हैरान भी किया है।

Advertisment

विशेष रूप से गुजरात की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों ने भी अपने निरंतर प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है, क्योंकि इन खिलाड़ियों से मौजूदा संस्करण में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।

1. डेविड मिलर

आप जानकर हैरान होंगे कि डेविड मिलर मेगा नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को गुजरात ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले कुछ सीजन में उनके फॉर्म को देखते हुए प्रशंसकों को उनसे कम ही उम्मीद थी। लेकिन गुजरात के फाइनल तक का सफर तय करने में मिलर की अहम भूमिका रही है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर-1 मैच में 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 15 मैचों में 64.14 की औसत से 449 रन बनाए।

Advertisment

2. उमेश यादव

उमेश यादव ने पिछले सीजन में दिल्ली के लिए एक भी मैच नहीं खेला और वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। मेगा नीलामी के पहले राउंड में वह भी अनसोल्ड रहे थे। अंत में कोलकाता ने उन्हें खरीदा था। उमेश यादव ने 15वें संस्करण में पहले मैच से ही अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 14 मैचों में 7.06 की इकोनॉमी से 16 विकेट हासिल किए।

3. रिद्धिमान साहा

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। मेगा नीलामी में गुजरात ने साहा को अपनी टीम में शामिल किया। शुरुआती मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि अवसर मिलने पर उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए अपने इरादे से सबको चौंका दिया। साहा ने लगातार बल्ले से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और बड़े स्कोर के लिए नींव रखी। साहा ने 10 मैचों में 34.67 की औसत से 312 रन बनाए हैं।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Umesh Yadav Wriddhiman Saha