इन 3 कारणों से गुजरात जीत सकता है इंडियन टी-20 लीग 2022 का खिताब

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस समय अंकतालिका में शीर्ष है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने 10 मैचों में से आठ में जीत दर्ज की है और वह इस समय वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं उसने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Advertisment

फ्रेंचाइजी ने लगातार मैच जीतने की आदत बना ली है। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अपने पहले सीजन में ही खिताब जीत सकती है। अगर गुजरात इंडियन टी-20 लीग 2022 का खिताब जीतती है तो उसके पीछे ये तीन कारण हो सकते हैं? इस आर्टिकल में हम इन कारणों के बारे में बात करेंगे।

1. क्वालिटी मैच-विनर

गुजरात की टीम में कुछ क्वालिटी मैच-विनर हैं, जिन्होंने अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई है। राशिद खान ने बल्ले से कमाल किया है। वह शानदार गेंदबाजी भी करते हैं। उनकी मौजूदगी प्रभावशाली रही है। वहीं डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों ने अकेले दम पर गुजरात को कई मैच जिताए।

लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज भी शानदार रहे हैं। वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने अब तक खेले नौ पारियों में 44.14 की औसत से 309 रन बनाए हैं।

2. टॉप क्लास के गेंदबाज

Advertisment

बल्लेबाज के साथ टीम में गेंदबाज हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जहां तक ​​गुजरात टीम की बात है, तो उनकी गेंदबाजी अच्छी रही है। उनके पेस अटैक ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए हैं। ​​राशिद खान अक्सर बीच के ओवरों में रनों की गति पर लगाम लगाते हैं। इस प्रकार गुजरात ने इस सीजन कुछ मौकों पर अपने स्कोर का बचाव भी किया है। इतना ही नहीं तेवतिया ने उनके लिए हाल ही में गेंदबाजी की है।

3. फिनिशर

गुजरात के पास कुछ क्वालिटी फिनिशर हैं। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने उनके लिए अब तक शानदार तरीके से फिनिशर की भूमिका निभाई है। मिलर ने 10 मैचों में 57.40 की औसत से 287 रन बनाए हैं। वहीं तेवतिया ने कई मौकों पर विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीन ली है। यहां तक ​​कि राशिद खान ने भी फिनिशर की भूमिका निभाई है।

Gujarat T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Hardik Pandya