इंडियन टी-20 लीग 2022 में सोमवार 28 मार्च को गुजरात ने लखनऊ पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 5 विकेट पर 161 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हार्दिक पांड्या ने कप्तान के रूप में अपना मैच जीता और वास्तव में यह पांड्या के लिए एक अच्छी शुरुआत कही जा सकती है। वहीं केएल राहुल के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम में बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद उसे हार मिली। तो इस संस्करण के अपने शुरुआती मैच में लखनऊ ने क्या गलतियां की? आज हम लखनऊ की हार के तीन कारणों पर एक नजर डालते हैं।
1. बल्लेबाजी का पतन-
लखनऊ की टीम को शुरुआती झटके लगे। टीम ने अपने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को पहले छह ओवर में पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले में इतने विकेट गंवाने का मतलब था कि अन्य बल्लेबाजों पर दबाव आना। उनके शीर्ष क्रम के किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर टिकने की जहमत नहीं उठाई। इस प्रकार वे बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर करने के लिए संघर्ष करते रहे।
2. खराब कप्तानी-
कम से कम कहने के लिए केएल राहुल की कप्तानी सामान्य थी। उनके कई फैसले चौंकाने वाले थे। उन्होंने दुष्मांता चमीरा के चार ओवरों के पूरे नहीं फेंकवाए। जब मैच में गुजरात की टीम हावी दिखी तो उन्होंने आखिरी कुछ ओवरों के लिए अपने मुख्य गेंदबाजों से गेंदबाजी नहीं कराई। इस डिफेंसिव सोच के कारण लखनऊ को खेल की कीमत चुकानी पड़ी।
3. 16वें ओवर में छठे गेंदबाज का इस्तेमाल
दीपक हुड्डा प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। केएल राहुल ने उनसे 16वें ओवर में गेंदबाजी कराई, जबकि दुष्मांता चमीरा और आवेश खान के ओवर बचे थे। इस ओवर में मिलर और तेवतिया ने दो चौके व दो छक्के की मदद से 22 रन बनाए और मैच पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में आ गया।