Advertisment

ये 3 टीमें मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना पर खर्च कर सकती हैं करोड़ों रुपये

मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया है और इस प्रकार वह मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina (Image source: Twitter)

Suresh Raina (Image source: Twitter)

इसमें कोई शक नहीं है कि सुरेश रैना इंडियन टी-20 लीग इतिहास के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं। इन वर्षों में उन्होंने चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपनी विरासत खुद बनाई है। इस प्रकार लीग में एक बल्लेबाज के रूप में उनका बड़ा नाम अब दांव पर है।

Advertisment

मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया है और इस प्रकार वह मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आइए नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जो सुरेश रैना को खरीद सकती है।

1. चेन्नई-

धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई से सुरेश रैना का भावनात्मक लगाव है। वह कई सालों से टीम से जुड़े रहे हैं। इस प्रकार कोई कारण नहीं है कि गत चैंपियन उन्हें वापस नहीं खरीद सकती। साथ ही उनका अनुभव चेन्नई के काम आ सकता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि चेन्नई ने हमेशा से अनुभवी खिलाड़ियों का समर्थन किया है। इसलिए धोनी और फ्लेमिंग के लिए रैना को वापस लेना अच्छा विकल्प हो सकता है।

Advertisment

2. लखनऊ-

सुरेश रैना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, इसलिए उनका लखनऊ के लिए खेलना, घर में खेलने जैसा होगा। इसके अलावा वह संकट की परिस्थितियों में भी अपने कप्तान केएल राहुल का मार्गदर्शन और मदद कर सकते हैं। साथ ही मध्यक्रम में उनके जैसे अनुभवी बल्लेबाज के होने से शीर्ष क्रम को पहली गेंद से आक्रमण करने का लाइसेंस मिल जाता है। इसके अलावा उनके टीम में होने से लखनऊ के बहुत सारे स्थानीय प्रशंसक भी आकर्षित होंगे।

3. पंजाब-

Advertisment

पंजाब के लिए पिछले कुछ संस्करणों में सबसे बड़ी समस्या उनके मध्य क्रम के बल्लेबाज रहे हैं। इसलिए सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज उनके बल्लेबाजी को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं। चूंकि पंजाब की फ्रेंचाइजी ने सिर्फ एक बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बरकरार रखा है, जो शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हैं। इस प्रकार उन्हें एक विश्वसनीय बल्लेबाज की जरूरत होगी, जो पतन के दौरान भी टीम को बचा सके। मेगा ऑक्शन के लिए पंजाब के पर्स में सबसे अधिक धनराशि भी है, इसलिए सुरेश रैना को खरीदना आसान हो सकता है।

Cricket News India General News T20-2022 Suresh Raina INDIAN PREMIER LEAGUE 2023