डेविड वॉर्नर निश्चित रूप से इंडियन टी-20 लीग इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस लीग में 41.6 की औसत से 5449 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप भी हासिल किया है। हालांकि, वॉर्नर की इन सभी उपलब्धियों के बावजूद हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया। ऐसे में कई टीमें वॉर्नर को अपने दल में शामिल करना चाहती हैं। आइए एक नजर उन टीमों पर डालते हैं जो मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर के ऊपर दांव लगा सकती हैं।
1. बैंगलोर-
विराट कोहली ने 2021 संस्करण के बाद ही बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी, इसलिए टीम को एक नए कप्तान की तलाश है। चूंकि डेविड वॉर्नर 2016 में हैदराबाद को खिताब तक पहुंचा चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से बेहतर कौन हो सकता है। वार्नर बैंगलोर की सभी समस्याओं का समाधान साबित हो सकते हैं।
इसके अलावा उनके शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने से कोहली पर दबाव कम होगा। जहां विराट कोहली एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं डेविड वॉर्नर पहली गेंद से आक्रमण कर सकते हैं। इसके अलावा बैंगलोर फ्रेंचाइजी का विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को खरीदने का इतिहास भी रहा है।
2. पंजाब-
चूंकि केएल राहुल लखनऊ की टीम में शामिल हो गए हैं। इसलिए पंजाब को एक नेतृत्वकर्ता की जरूरत है। इसके अलावा पंजाब को शीर्ष क्रम में रन बनाने वाले बल्लेबाज की भी जरूरत है। इसलिए पंजाब की फ्रेंचाइजी के लिए डेविड वॉर्नर बिल्कुल फिट बैठते हैं।
मेगा ऑक्शन के लिए पंजाब के पर्स में सबसे अधिक 72 करोड़ की धनराशि है, इसलिए पंजाब वॉर्नर के लिए अतिरिक्त रुपये खर्च करने से गुरेज नहीं करेंगा। पंजाब के प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को खरीदने में सफल होगी।
3. कोलकाता-
कोलकाता को एक कप्तान की सख्त जरूरत है। इसके अलावा उन्हें एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो सामने से नेतृत्व कर सके। इस प्रकार सभी खिलाड़ियों में से जो नाम सबसे आगे आ रहा है, उनमें डेविड वॉर्नर कोलकाता के लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। वॉर्नर हमेशा से शीर्ष में आक्रामकता लाते हैं। इस प्रकार आश्चर्य की बात नहीं होगी यदि कोलकाता डेविड वॉर्नर के लिए सब कुछ दांव पर लगा दें।