THU vs HEA Dream 11 Prediction: बिग बैश ललीग 2023-24 का छठा मुकाबला Sydney Thunder (THU) और Brisbane Heat (HEA) के बीच खेला जाएगा। ब्रिसबेन हीट ने इस सीजन के पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 103 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। सिडनी थंडर का पिछला सीजन अच्छा रहा था। टीम ने 14 मैच में 7 जीत के साथ टूर्नामेंट को चौथे स्थान पर खत्म किया था।
THU vs HEA मैच जानकारी:
मैच- सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट, 6वां मैच
दिन और समय- 12 दिसंबर, दोपहर 1ः45 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- Manuka Oval, Canberra
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
THU vs HEA पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
यह पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के अनुकूल है इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन है।
THU vs HEA फुल स्क्वॉड:
सिडनी थंडर (Sydney Thunder):
एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, एलेक्स रॉस, डेनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ओलिवर डेविस, मैथ्यू गिलकेस (विकेटकीपर), लियाम डोड्रेल, नाथन मैकएंड्रू, लियाम हैचर, जमान खान, ब्लेक निकितारास, गुरिंदर संधू, तनवीर सांघा, टोबी ग्रे
ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat):
कॉलिन मुनरो, उस्मान ख्वाजा (कप्तान) सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैक्स ब्रायंट, पॉल वाल्टर, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, जिमी पीरसन, जॉर्डन बकिंघम, मैट रेनशॉ
THU vs HEA संभावित प्लेइंग 11:
सिडनी थंडर (Sydney Thunder):
डेविड वार्नर, मैथ्यू गिलकेस (विकेटकीपर), ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन (कप्तान), जेसन सांघा, नाथन मैकएंड्रयू, ज़मान- खान, गुरिंदर संधू
ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat):
उस्मान ख्वाजा (कप्तान), कॉलिन मुनरो, मार्नस लाबुशेन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैक्स ब्रायंट, पॉल वाल्टर, माइकल नेसर, मिशेल स्वेपसन, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन
THU vs HEA बिग बैश लीग के छठे मैच के लिए Dream 11 Fantasy Suggestion:
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर- सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, कॉलिन मुनरो, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू गिलकेस
ऑलराउंडर- डैनियल सैम्स, पॉल वाल्टर
गेंदबाज- स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन, माइकल नेसर, नाथन मैकएंड्रयू
कप्तान- कॉलिन मुनरो उपकप्तान- डेविड वॉर्नर
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर- सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, कॉलिन मुनरो, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू गिलकेस
ऑलराउंडर- डैनियल सैम्स, पॉल वाल्टर
गेंदबाज- स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन, माइकल नेसर, नाथन मैकएंड्रयू
कप्तान- डेविड वॉर्नर उपकप्तान- कॉलिन मुनरो