IND vs SA: पहले टी-20 मैच के लगभग सारे टिकट हाथों हाथ बिके

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैंचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Image source: Twitter)

Team India (Image source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैंचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लगभग सारे टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इस स्टेडियम में 35 हजार दर्शकों की क्षमता है। 2019 के बाद से यह आयोजन स्थल पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि प्रशंसकों ने पहले ही काफी उत्साह दिखाया है।

Advertisment

इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 विश्व कप 2022 को देखते हुए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं भारतीय टीम भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अपनी तैयारियों को अंजाम देने में जुटी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पहली बार मौका मिला है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार्ट का विकल्प

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री को देखते हुए खुशी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को स्टेडियम में प्रवेश करते समय गोल्फ कार्ट का उपयोग करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का नियमित रूप से टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशंसक मास्क पहने रहें और COVID प्रोटोकॉल का पालन करें।

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, '94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। लगभग 400-500 टिकट बचे हैं। प्रशंसक के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिकों के पास स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट का उपयोग करने का विकल्प होगा। साथ ही स्टाफ की नियमित जांच की जा रही है। हम प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे COVID प्रोटोकॉल का पालन करें और हर समय मास्क पहनें।'

Advertisment

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की टी-20 शेड्यूल

पहला टी-20 मैच, 9 जून, दिल्ली

दूसरा टी-20 मैच, 12 जून, कटक

तीसरा टी-20 मैच, 14 जून, विशाखापत्तनम

चौथा टी-20 मैच, 17 जून, राजकोट

पांचवां टी-20 मैच, 19 जून, बैगलोर

T20-2022 General News India Cricket News India vs South Africa 2022 South Africa KL Rahul