कुछ ही मिनटों में स्वाहा हो गए भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, टी-20 वर्ल्ड कप के इन मैचों के भी टिकट हुए खत्म

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर फैंस बड़े ही उत्साहित हैं। सभी उम्र के प्रशंसकों के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर टिकट खरीदने की दौड़ लगी हुई ह

author-image
Manoj Kumar
New Update
A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर फैंस बड़े ही उत्साहित हैं। सभी उम्र के प्रशंसकों के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर टिकट खरीदने की दौड़ लगी हुई है। जिसमें 500,000 से अधिक प्रशंसक पहले से ही अपनी जगह हासिल कर चुके हैं।

Advertisment

82 विभिन्न देशों के प्रशंसकों ने 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों में से अपने पसंदीदा क्रिकेटर और बड़े मैचों को देखने के लिए जल्दी से टिकट खरीदे हैं। यह महिला टी-20 विश्व कप 2020 के बाद पहली बार ऐसा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है जहां स्टेडियमों में खचाखच भीड़ होगी और सारे स्टैन्डस फूल होंगे।

बात करें अंतरराष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के टिकटों की तो अब तक  85,000 से अधिक बच्चों के टिकट बेचे गए हैं। बच्चों के लिए सभी पहले दौर और सुपर 12 मैचों  के लिए टिकट की कीमत  $ 5 होगी। वहीं, 18 से ऊपर के उम्र के लोगों के लिए टिकट की कीमत $ 20 से शुरू होगी।

भारत-पाक मैच की टिकटों ने लगाई आग

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच होना है, और इस मैच को लेकर हमेशा से ही लोग बेचैन रहते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। सेल शुरू होने के कुछ ही मिनटों में टिकट खत्म हो गए। मैच जब बेहद करीब होगा तब आधिकारिक तौर पर रि-सेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा इसमें फैंस अपने टिकट एक्सचेंज कर सकेंगे

Advertisment

इन मैचों के टिकटों की बिक्री में लगी है आग

  • सुपर-12 राउंड के ओपनिंग मैच की ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड की लगभग सभी टिकटें बिक चुकी हैं।
  • 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता वाले डबल-हेडर मैच के लिए भी सभी टिकटें बेची जा चुकी हैं।
  • भारत और ग्रुप-ए के रनर-अप के बीच होने वाले सुपर-12 राउंड मुकाबले के भी सारे टिकट बिक गए हैं।
  • दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच की सभी टिकटें बिक गईं हैं।
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की लगभग सभी टिकटें बिक चुकी हैं।
  • पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की भी लगभग सभी टिकटें बिक चुकी हैं।

बता दें कि अधिकांश मैचों के लिए टिकट अभी भी उपलब्ध हैं, जिसमें दर्शक t20worldcup.com पर जाकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं। अब दोबारा टिकट उपलब्ध होने तक प्रशंसकों को इंतेजार करना पड़ेगा।

इवेंट्स के प्रमुख, क्रिस टेटली ने कहा, “हम पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री से बेहद खुश हैं, जिसमें 500,000 से अधिक पहले ही खरीदे जा चुके हैं। इस आगामी टूर्नामेंट को लेकर उत्साह वास्तव में बढ़ रहा है और यह विश्व कप एक यादगार टूर्नामेंट बनने के लिए तैयार है। अभी भी कुछ टिकट खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, इसलिए प्रशंसकों को टिकटों को पहले ही खरीद लेना चाहिए ताकि वो इस टूर्नामेंट में कुछ भी मिस न करें।"

Advertisment
World T20 General News India Cricket News Australia Pakistan Bangladesh South Africa T20 World Cup New Zealand