in

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री में देखने को मिली कमी

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज 13 दिसंबर को पहले टी-20 मैच में भिड़ेंगे।

West Indies vs Pakistan
West Indies vs Pakistan ( Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है और 13 दिसंबर को पहले टी-20 मैच में दोनों टीम भिड़ेंगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज कराची में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। हाल ही में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। इसके बाद पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज भी अपने नाम किया।

इस बीच एस्पोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज को लेकर पाकिस्तान के प्रशंसकों ने रूचि नहीं दिखाई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 मैचों के लिए टिकट की कीमत 250 रुपये से 2000 रुपये तक निर्धारित की है। वहीं वनडे मैचों के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये से 1000 रुपये तक रखी गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार क्वैड एनक्लोजर के 500 कीमत वाले टिकट पहले ही बिक चुके हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने पहले ही अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और सीरीज में मुकाबले के लिए कमर कस लिया है।

पाकिस्तान ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने यूएई में हुए टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह टूर्नामेंट में सुपर-12 चरण में केवल बांग्लादेश को हरा सकी थी। श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली गई दो मैचों की सीरीज में भी वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान वनडे टीम-

बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, उस्मान कादिर, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और शाहनवाज दहानी।

पाकिस्तान टी-20 टीम-

बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उपकप्तान) हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी

वेस्टइंडीज वनडे टीम-

कायरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफ़र, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

वेस्टइंडीज टी-20 टीम-

कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

Matthew Wade and D’Arcy Short. (Photo Source: Getty Images)

होबार्ट हरिकेन्स ने डकवर्थ लुइस नियम से सिडनी सिक्सर्स को 44 रन से हराया

Galle Gladiators ( Image Credit: Twitter)

कैंडी वॉरियर्स ने गाले ग्लेडिएटर्स पर दर्ज की 5 विकेट से जीत