Advertisment

T20 World Cup 2022 : 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान 'महामुकाबले' के सारे टिकट मिनटों में बिके

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर प्रशंसकों में इतना जोश है कि टिकटों की बिक्री शुरू होते ही मुकाबले के सारे टिकट मिनटों में बिक गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and Babar Azam. (Photo Source: Disney+Hotstar))

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo Source: Disney+Hotstar))

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। टूर्नामेंट के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस बीच  प्रशंसकों में इस मैच को लेकर इतना जोश है कि टिकटों की बिक्री शुरू होते ही भारत-पाकिस्तान मुकाबले के सारे टिकट मिनटों में बिक गए।

Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल सहित सभी मैचों के टिकट सोमवार से t20worldcup.com पर उपलब्ध हैं। पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिए बच्चों के टिकट दर पांच डॉलर है, जबकि वयस्कों के लिए टिकट दर 20 डॉलर है। टूर्नामेंट के फाइनल और भारत-पाकिस्तान मैचों के टिकट बिक गए हैं, जबकि अन्य मैचों के टिकट उपलब्ध हैं।

इससे पहले भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ग्रुप चरण के दौरान आपस में भिड़े थे, जहां बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने मेगा इवेंट में अपने हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया था।

Advertisment

स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों की उम्मीद

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुपर 12 चरण में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। उपकप्तान के रूप में पिछले टूर्नामेंट में खेलने वाले रोहित शर्मा आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारत-पाकिस्तान मैच प्रेशर को कैसे संभालते हैं।

भारत और पाकिस्तान देशों के बीच राजनीतिक मुद्दों के कारण लगभग पिछले एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले गए हैं। वह सिर्फ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देते हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है।

Cricket News India General News T20-2022 Rohit Sharma Babar Azam Pakistan T20 World Cup 2021