6 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया। सीरीज के दूसरे रोमांचक मुकाबले में कैरेबियन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 2 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही सीरीज का पहला मैच जीतने वाली मेजबान टीम दूसरी जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त कर चुकी है।
हालांकि दोनों टी-20 मुकाबलों में तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय खिलाड़ी रूककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। इस बीच मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले इंडियन बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अर्धशतक के बाद मनाए मजेदार जश्न को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
समायरा से किए वादे के चलते तिलक वर्मा ने मनाया था अर्धशतक का जश्न
पहले मुकाबले में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते करारी हार का सामना करने वाली टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांडया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में चोटिल कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया। भारत की ओर से बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल मैदान पर आए। हालांकि कैरेबियन दौरे पर गिल की खराब फॉर्म एक बार फिर जारी रही और वह नौ गेंदों पर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के दो शानदार बॉलिंग रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप
इनके बाद तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नाकाम रहे। और एक रन पर रन आउट हो गए। ईशान ने 23 गेंदों पर 27 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। वहीं तिलक वर्मा ने अपने दूसरे मैच में भी अपना क्लास दिखाते हुए पहला टी-20 अर्धशतक पूरा किया। तिलक ने 41 गेंदों पर सिर्फ 51 रन बनाए। जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है।
इस बीच अर्धशतक के बाद किए गए तिलक के अनोखे जश्न ने सभी को चौंका दिया। जिसको लेकर मैच के बाद तिलक ने खुलासा किया कि "मैंने रोहित भाई की बेटी समायरा से वादा किया था कि जब भी मैं अर्धशतक या शतक बनाऊंगा, मैं उसके लिए यह जश्न मनाऊंगा।''
Tilak Varma said, "I had promised Rohit bhai's daughter, Samaira that whenever I score a fifty or a century, I'll do this celebration for her". pic.twitter.com/6xzPLyoRnx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2023
तिलक वर्मा की इस अहम पारी की मदद से भारत निर्धारित ओवरों में 150 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा हालांकि जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियन टीम ने निकोलस पूरन और हेटमायर की शानदार पारियों के दम पर एक ओवर पहले हासिल करके 2 विकेट से जीत दर्ज की।