इंडियन टी-20 लीग का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ता नजर आ रहा है। 2019 के बाद सभी टीमें अपने-अपने घरेलू मैदान पर खेलती नजर आ रही हैं। 2 अप्रैल को बैंगलोर के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और बैंगलोर के बीच आईटीएल का पांचवां मुकाबला खेला गया। खेले गए मुकबले में बैंगलोर ने मुंबई को बुरी तरह हराया।
तिलक वर्मा के शॉट के बारे में कैफ ने कही ये बातें
स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच डिस्कशन में भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने तिलक के हेलीकॉप्टर शॉट पर कहा कि 'अगर आप इस शॉट को एक शीशे के माध्यम से देखोगे, तो आपको लगेगा कि यह एमएस धोनी ने खेला है, क्योंकि वहां आप उन्हें दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में देखेंगे।'
कैफ आगे बताते हैं कि, 'लेग साइड उनका मजबूत साइड है। क्योंकि वह अपने बॉटम हैंड का इस्तेमाल करता है, लेकिन वह जगह बनाकर सामने छक्के भी मारता है, साथ ही स्कूप शॉट खेलता है। तो ऐसा नहीं है कि वह केवल लेग साइड पर ही रन बना सकता है।'
बता दें कि तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी मुंबई का बल्लेबाज बैंगलोर की गेंदबाजी यूनिट के सामने नहीं टिक पाया था। केवल तिलक ही थे, जिन्होंने गेंदबाजों का जमकर सामना किया और मुंबई को 171 रनों अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
कोहली-फाफ ने दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही थी। विराट कोहली ने अपनी धमाकेदार पारी के दम पर टीम को 17 वें ओवर में ही जीत दिलाने में मदद की। कोहली ने 49 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी 73 रन बनाए।
हालांकि, फाफ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने निराश किया और शून्य पर आउट होकर लौट गए। इसके बाद आए मैक्सवेल ने तीन में से 2 गेंदों पर छक्के जड़कर मैच बैंगलोर की झोली में डाल दिया।