इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपने बल्ले की चमक दिखा चुके टिम डेविड इस समय टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर क्लब की ओर से खेल रहे हैं। उनका अब तक का सीजन शानदार रहा है। ऐसा लगता है कि मानो टिम डेविड ने इंडियन टी-20 लीग में जहां से बल्लेबाजी छोड़ी थी, वहीं से इस टी-20 ब्लास्ट में जारी रखी है। यार्कशायर के खिलाफ उन्होंने अपने पहले मैच में 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।
इसके बाद उन्होंने रविवार को वोरसेस्टशायर के खिलाफ हुए मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस मैच में टिम डेविड एक ऐसी हास्यपूर्ण घटना का शिकार हुए, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
हास्यपूर्ण घटना का शिकार हुए टिम डेविड
दरअसल टिम डेविड ने मिड-ऑफ साइड में खेले गए शॉट को बाउंड्री की ओर जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनकी पैंट उतर गई। टी-20 ब्लास्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इस हास्यपूर्ण वीडियो को शेयर किया। इस मैच की बात करें तो लंकाशायर ने वोरसेस्टशायर को 184 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में वोरसेस्टशायर की टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और 12 रन से मुकाबला हार गई।
यहां देखिए वीडियो-
We are sorry Tim but we just had to 😂#Blast22 | @timdavid8 | @lancscricket pic.twitter.com/Ud2dI7WmVh
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 30, 2022
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने हाल ही में ये संकेत दिए कि टिम डेविड जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे इंडियन टी-20 लीग 2022 में डेविड के शानदार प्रदर्शन के बाद उन पर नजर रख रहे हैं।
इंडियन टी-20 लीग 2022 के दौरान टिम डेविड ने मुंबई की ओर से खेलते हुए आठ मैचों में 216.27 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2017 में बिग बैश लीग में डेब्यू करने के बाद अपना नाम बनाया। इसके बाद से वह पाकिस्तान सुपर लीग सहित दुनिया भर के अन्य टूर्नामेंटों में खेल चुके हैं।