आईपीएल के ऐतिहासिक 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत दिलवाने वाले दिग्गज खिलाड़ी टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। डेविड ने धमकेदार पारी खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन पर जीत का तोफहा दिया था। जीत के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में बात करते हुए डेविड ने होल्डर के लिए दुख जताया। होल्डर के खिलाफ तीन लगातार छक्के लगाने के बाद डेविड के मुताबिक उनको होल्डर के लिए बुरा महसूस हुआ है। इस मुकाबले में जीत के साथ मुंबई के आठ मुकाबलों में 4 जीत के साथ आठ अंक हो गए है, और वह इसके साथ पॉइंट्स टेबल पर 7 वें पायदान पर पहुंच गई है।
जेसन होल्डर के सामने खेलना बिल्कुल आसान नहीं था - टिम डेविड
मुंबई में खेले गए रोमांचक मैच में मुंबई ने राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया था, मुंबई के लिए इस जीत के हीरो टिम डेविड रहे थे। डेविड ने राजस्थान के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर के आखिरी ओवर में तीन गेंदों पर तीन लगातार छक्के जड़कर मुंबई को इस ऐतिहासिक मुकाबले में जीत दिलवाई है।
मैच के बाद बात करते हुए डेविड ने कहा कि "गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो रहा था क्योंकि ओस की वजह से गेंद ग्रिप नहीं हो पा रही थी। एक बल्लेबाज के तौर पर जब आपको मोमेंटम मिल जाता है तो आपके लिए चीजें आसान हो जाती है। मुझे होल्डर की पहली गेंद पर छक्का लगाना काफी जरूरी था, ताकि उनपर दबाव बनाया जा सकें और मैं इसमे कामयाब भी रहा। हालांकि जेसन होल्डर को काफी मुश्किल काम मिला था। मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है क्योंकि किसी के लिए भी मैच के इस स्टेज पर गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। किसी भी मैच में उनकी गेंदबाजी के सामने खेलना बिल्कुल आसान नहीं होता।"
बता दें कि जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंदबाजी करने की कोशिश की थी, लेकिन मैदान में आए ओस के कारण यह आसान नहीं रहा और पूरी गेंदें फुल टॉस ही टिम डेविड के पास पहुंची थी, जिनको डेविड ने स्टैंड में डिलीवर करके मुंबई को जीत दिलवाई थी।