in

टिम पेन ने माफी मांगते हुए अपनी कप्तानी को छोड़ दिया है, जिसके बाद सभी को आगे बढ़ना चाहिए – सलमान बट्ट

टिम पेन ने 23 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है।

Tim Paine
Tim Paine (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 की जीत से अभी फुर्सत नहीं मिली थी कि एक प्रकरण के चलते इस समय उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल 8 दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज से ठीक पहले टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन का एक महिला मित्र के साथ अश्लील बातचीत का बाहर आने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

साल 2017 में टिम पेन अपने साथी महिला कर्मचारी के साथ चैट कर रहे थे, जिसमें काफी अश्लील बातें लिखी हुई थी। जिसका खुलासा अब होने पर उनको ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानी के पद से हटना पड़ा। अब पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि पेन ने कप्तानी छोड़ने के साथ माफी भी मांग ली है।

जिसके बाद सभी को अब इस घटना को भुलाकर आगे बढ़ जाना चाहिए। वहीं कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का अब यह भी मानना है कि टिम पेन को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है साथ ही वह कभी दुबारा टीम के लिए खेलते हुए भी ना दिखें।

36 साल के टिम पेन ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के अपने फैसले का ऐलान 19 नवंबर को होबार्ट में एक प्रेस वार्ता के दौरान किया। हालांकि उस दौरान पेन ने यह साफ कर दिया था कि वह बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे और आगे खेलना भी जारी रखेंगे।

सलमान बट्ट ने सभी से आगे बढ़ने के लिए कहा

सलमान बट्ट से जब उनके यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर किसी ने उनकी राय पूछी थी। तो उसपर उन्होंने कहा कि, मैं पेन को लेकर कुछ भी ऐसा नहीं कहना चाहूंगा जिससे कोई नया विवाद खड़ा हो। मेरा सभी से यह निवेदन है कि जब उन्होंने माफी मांग ली है तो इस घटना को भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए। साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में फंसने वाले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बट्ट ने यह भी कहा कि एक खिलाड़ी के लिए ऐसे मुश्किल समय में खुद को संभालना काफी कठिन होता है।

टिम पेन ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यू किया था। जिसके बाद न्यूलैंड्स के मैदान में साल 2017 में हुए सैंडपेपर कांड के बाद उन्हें अचानक टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। अभी तक टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 35 टेस्ट मैच खेले हैं।

Hasan Ali bowling. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

मैंने अपनी कमजोरियों पर काम किया: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में मैच विनिंग प्रदर्शन पर हसन अली

Steve Smith

स्टीव स्मिथ को वापस मिल सकती है ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी